जनपद के समस्त शिक्षकों की बैठक गुरूवार को कार्यालय महुआबाग गाजीपुर में आयोजित की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों को...
Ghazipur News : बीएसए ने दी प्रेरणा पोर्टल पर स्कूली अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की जानकारी
Jul 12, 2024 01:50
Jul 12, 2024 01:50
Ghazipur News : जनपद के समस्त शिक्षकों की बैठक गुरूवार को कार्यालय महुआबाग गाजीपुर में आयोजित की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराये गये टैबेलेट के माध्यम से प्ररेणा पोर्टल पर विद्यालयीय अभिलेखों के ऑनलाइन व डिजिटलीकरण किये जाने के लिए प्रेरणा रजिस्टर एवम् माड्यूल के संबंध में मोबाइल पर डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
शिक्षक संगठनों ने दी ऑनलाइन कार्य पूर्ण करने की सहमति
साथ ही बीएसए ने प्रेरणा एप के विभिन्न उपागों के अनुप्रयोग से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रेरणा एप माड्यूल में कुल 12 तरह के पंजिकाए आनलाइन उपलब्ध करायी गयी है। जिनके द्वारा विद्यालयी कार्यो का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन हो जायेगा। जिससे विद्यालयी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुगमता एवं दक्षता पूर्वक हो सकेंगे। इनमें मुख्य पंजिकाएं जैसे उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, स्टाक पंजिका, पुस्तकालय पंजिका, बैठक पंजिका पुस्तकालय पंजिका, बैठक पंजिका इत्यादि है। बैठक के अन्त में विद्यालयी अभिलेखों से सम्बन्धित खण्डों पर ऑनलाइन कार्य पूर्ण करने की सहमति शिक्षक संगठनों द्वारा दी गई।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें