Ghazipur News : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन में 69 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन में 69 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
UPT | चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट देते हुए

May 27, 2024 01:33

राजकीय पालीटेक्निक कुरु पिंडरा , वाराणसी तथा राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के संयुक्त अभियान से राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के कैम्पस में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया।

May 27, 2024 01:33

Ghazipur News : राजकीय पालीटेक्निक कुरु पिंडरा वाराणसी तथा राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के संयुक्त अभियान से राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के कैम्पस में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में तालब्रोश व हिटची/हेला कंपनी में कुल 69 छात्रों का सिलेक्शन हुआ है।

छात्रों का इंटरव्यू लेने के लिए कंपनियों के एचआर एवं प्रोफेसर मौजूद रहे
छात्रों का इंटरव्यू लेने के लिए कंपनी के तरफ से विक्रम यादव, (मैनेजर/एचआर), रवि शेखर (असिस्टेंट मैनेजर ), सुशील कुमार (consultant) उपस्थित हुए। राजकीय पालीटेक्निक कुरु पिण्डरा वाराणसी एवं राजकीय पालीटेक्निक गाजीपुर की ओर से प्रमोद कुमार सिंह (प्रधानाचार्य), परमानंद सिंह यादव (प्रवक्ता टेक्स्टाइल टेक्नोलॉजी), शैलेन्द्र कुमार मौर्य (प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण)  सुशील कुमार (TPO), डॉ. संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, हिमांशु, पलस कुमार पात्रा, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और जिन्होंने सफलता प्राप्त किया बहुत प्रसन्न रहे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अग्रिम जीवन के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Also Read

गंगा किन्नर की हत्या से बौखलाए किन्नरों ने की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे पर किया प्रदर्शन, बाजार बंद करवाया

30 Dec 2024 06:11 PM

गाजीपुर Ghazipur News : गंगा किन्नर की हत्या से बौखलाए किन्नरों ने की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे पर किया प्रदर्शन, बाजार बंद करवाया

जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर मोड़ पर कपड़े की दुकान से खरीदारी करते समय बीच बाजार में गंगा किन्नर की हुई हत्या से नाराज... और पढ़ें