Ghazipur News : गंगा किन्नर की हत्या से बौखलाए किन्नरों ने की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे पर किया प्रदर्शन, बाजार बंद करवाया

गंगा किन्नर की हत्या से बौखलाए किन्नरों ने की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे पर किया प्रदर्शन, बाजार बंद करवाया
UPT | हाईवे पर प्रदर्शन करते किन्नर समाज के लोग।

Dec 30, 2024 18:56

जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर मोड़ पर कपड़े की दुकान से खरीदारी करते समय बीच बाजार में गंगा किन्नर की हुई हत्या से नाराज...

Dec 30, 2024 18:56

Ghazipur News : जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर मोड़ पर कपड़े की दुकान से खरीदारी करते समय बीच बाजार में गंगा किन्नर की हुई हत्या से नाराज जनपद के किन्नर समाज के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बाजार में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान खुले दुकानों को बंद कराते रहे। किन्नरों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया।



किन्नरों ने बस का शीशा भी तोड़ा
किन्नरों के हाईवे जाम करने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जिससे आवागमन प्रभावी हो गया। अचानक हाईवे के जाम से चालकों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस मामले में पुलिस किन्नरों को हत्यारोपियों के गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन देते रहे। लेकिन किन्नर अधिकारियों की एक भी नहीं सुन रहे थे। उनका कहना था कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। बाजार की सभी दुकानें कराने लगे। सड़क पर गुजर रही एक बस का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान किन्नरों ने लोगों को ईंट लेकर दौड़ा लिया। जाम के दौरान किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ़ टीना मां भी प्रयागराज से पहुंच गई। टीना मां के साथ सभी किन्नर किसी तरह जाम से हटे और नंदगंज थाने पहुंचे। जहां सीओ सिटी सुधाकर पांडे तथा पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया। महामंडलेश्वर टीना मां ने पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 10 दिन का समय दिया है। जिस पर सभी लोग सहमत हो गए। घटना के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। चारों तरफ पुलिस तैनात है।

ये भी पढ़ें : उपलब्धि-2024 : त्रेता में पुष्पक और कलियुग में रामलला के विराजने पर उतरने लगे विमान

देर शाम किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन किया
बता दें कि रविवार को हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर नंदगंज चोचकपुर मोड पर एक कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीद रहा था। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद किन्नरों ने देर शाम नग्न होकर प्रदर्शन किया। नंदगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भाग दौड़ कर रही है। इस मामले में गंगा किन्नर के पिता गणेश उपाध्याय ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा
 

Also Read

51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल

2 Jan 2025 06:11 PM

गाजीपुर गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल

गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं और पढ़ें