अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति तोड़ी : ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने समझाकर हालात किए काबू में 

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने समझाकर हालात किए काबू में 
UPT | संत रविदास की खंडित हुई मूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

Jan 04, 2025 20:25

जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित आसना गांव में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को तोड़ दिया। घटना की जानकारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को हुई...

Jan 04, 2025 20:25

Ghazipur News : जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित आसना गांव में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को तोड़ दिया। घटना की जानकारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को हुई। जब उन्होंने देखा कि संत रविदास की मूर्ति का दाहिना हाथ तोड़कर गिरा दिया गया था। यह घटना देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और गांव में हड़कंप मच गया।

पहले भी तोड़ी गई थी संत रविदास की मूर्ति
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना दूसरी बार हुई है। इससे पहले फरवरी 2024 में भी संत रविदास की मूर्ति को तोड़ा गया था। तब भी एसडीएम को सूचित किया गया था और नई भूमि आवंटित करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक संत रविदास की मूर्ति के लिए भूमि आवंटित नहीं हो पाई है। इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की ।ग्रामीणों ने इस दौरान प्रशासन से संत रविदास की मूर्ति स्थापित करने के लिए तत्काल भूमि आवंटित करने की मांग की। हालांकि पुलिस ने उन्हें आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत किया। 



पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों से बात कर मामला कराया शांत
मामले की गंभीरता को देखते हुए कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और कोतवाली के प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों से बातचीत करके स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्राधिकारी तिवारी ने बताया कि मूर्ति का दाहिना कलाई तोड़कर गिराया गया था। जिसकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

7 Jan 2025 09:11 PM

जौनपुर Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें