Ghazipur News : सीपीसी-बी और यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया मैच, मनीष और सक्षम यादव ने बिखेरा जलवा

सीपीसी-बी और यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया मैच, मनीष और सक्षम यादव ने बिखेरा जलवा
UPT | दोनों टीमों के खिलाड़ी एकत्रित हुए।

Nov 11, 2024 18:31

मैच में यंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर सीपीसी-बी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी-बी की टीम ने...

Nov 11, 2024 18:31

Ghazipur News*: गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए मैदान पर चल रहे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज सीपीसी-बी और यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए.सदस्य वैभव सिंह व संजय राय ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने शहंशाह खान तथा रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरीक्षण किया।



बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
आज के मैच में यंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर सीपीसी-बी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी-बी की टीम ने मनीष यादव के 56 रन (58 गेंद) तथा सक्षम यादव के 30 रनों की बदौलत मात्र 186 रनों के स्कोर पर सिमट गई। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के तरफ से कप्तान आशुतोष पाण्डेय ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा दीपक कुमार ने 3 एवं प्रिंस यादव और ज्ञानेश्वर शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 30वें ओवर के पांचवीं गेंद पर ही 164 रन ही बना पायी। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी तरफ से सर्वाधिक 53 रन इसरार अहमद ने बनाया।

ये भी पढ़ें :कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान : वक्फ बिल को बताया संविधान विरोधी, भविष्य को लेकर जताई चिंता

22 रनों से मैच अपने नाम किया
सीपीसी-बी के तरफ से कप्तान भावेश शंकर और मो. अम्मार ने सर्वाधिक 4-4 तथा विनीत सिंह राजपूत ने 1 विकेट लेते हुए 22 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। आज के मैच में स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष तथा कुशाग्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह व वैभव सिंह, ओम नारायण सैनी, मकबूल गौहरी, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Also Read

रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

14 Nov 2024 08:30 PM

वाराणसी देव दीपावली के लिए सजकर तैयार काशी : रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

देव दीपावली के मौके पर भगवान शिव की नगरी काशी पूरी तरह से सज चुकी है। इस साल देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में इस दिन गंगा के घाटों पर हजारों दीप जलाए जाते हैं और घाटों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है। इस दिन काशी में रूट डायवर्जन भी रहेगा। और पढ़ें