IAS बनने का सपना रहा अधूरा : परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, आखिरी बार मां से हुई बात, कहा- जल्द घर आऊंगा

परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, आखिरी बार मां से हुई बात, कहा- जल्द घर आऊंगा
UPT | IAS बनने का सपना रहा अधूरा

Jul 24, 2024 15:16

गाजीपुर के नीलेश राय की उम्र 26 साल की थी। उसका सपना आईएएस बनने का था, जिसको पूरा करने वह दिल्ली आया था। दिल्ली में नीलेश दक्षिण पटेल नगर में रहता था और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था

Jul 24, 2024 15:16

Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नीलेश राय की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। सोमवार को करंट लगने से नीलेश राय ने मौके पर दम तोड़ दिया। दो बहनों में अकेला भाई आईएएस बनना चाहता था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। नीलेश ने तीन बार यूपीएससी परीक्षा का प्रयास किया था। प्रशासन की लापरवाही की वजह से मां-बाप ने अपना बेटा और बहनों ने उनका भाई खो दिया।

यह भी पढ़ें- करंट लगने से छात्र की मौत : घटना के लिए जिम्मेदार कौन? आतिशी ने दिए जांच के आदेश, यह भी किया एलान

26 साल की उम्र में छोड़ा गया दुनिया
गाजीपुर के नीलेश राय की उम्र 26 साल की थी। उसका सपना आईएएस बनने का था, जिसको पूरा करने वह दिल्ली आया था। दिल्ली में नीलेश दक्षिण पटेल नगर में रहता था और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह जलभराव के कारण एक लोहे के गेट का सहारा लेकर गली से निकल रहा था। गेट पर बिजली का तार छू रहा था, जिससे उन्हें करंट लगा और उसकी मौत हो गई।



मां-बाप का नाम रोशन करना चाहता था नीलेश
नीलेश का सपना था कि वह आईएएस बनकर मां-बाप का नाम रोशन करे। नीलेश तीन बार यूपीएससी परीक्षा का प्रयास किया था। तीसरे प्रयास में उसने प्रारंभिक परीक्षा पास भी कर ली थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करता था। नीलेश को विश्वास था कि अबकी बार वह परीक्षा पास कर लेगा।

यह भी पढ़ें- UPSC की तैयारी कर रहे छात्र को लगा करंट : कॉलोनी के गेट पर हाथ रखते ही गई जान, परिजनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

मां से हुई था आखिरी बार बात
नीलेश के पिता गाजीपुर कोर्ट में वकील हैं। मां नीलम राय गाजीपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। मां अपने बेटे को गाजीपुर में ही पढ़ाना चाहती थी। नीलेश ने आखिरी बार रविवार रात करीब 9.30 बजे आखिरी बार उसने अपने मां को कॉल कर बात की थी। छात्र ने कहा था कि वह जल्दी घर आएगा। लेकिन सोमवार को दोपहर छात्र की मौत की खबर परिवार को मिली। खबर मिलते ही परिवार के लोग हैरान रह गए। जब पुलिस ने उन्हें बताया कि नीलेश नहीं रहा तो उनके पैरों तले जमीन घिसक गई।

Also Read

भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

7 Sep 2024 07:23 PM

गाजीपुर Ghazipur News : भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके मिश्र बाजार में पांच अपहरण कर्ताओं ने काले रंग के स्कॉर्पियो से आकर एक युवक को उठा लिया और अपने वाहन में बैठा कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इतने में जाम लग गया। जाम को देखते हुए सभी अपहरणकर्ता किसी तरह वहां से भाग निकले। और पढ़ें