दुनिया को अपने अद्वितीय ज्ञान व प्रखर सनातनी विचारों और भारतीय संस्कृति की पावन सुगंध से अनुप्राणित करने वाले स्वामी विवेकानन्द के 160 वीं जयंती के अवसर...
Ghazipur News : धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती, भाजपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन वंदन
Jan 12, 2025 20:18
Jan 12, 2025 20:18
Ghazipur News : दुनिया को अपने अद्वितीय ज्ञान व प्रखर सनातनी विचारों और भारतीय संस्कृति की पावन सुगंध से अनुप्राणित करने वाले स्वामी विवेकानन्द के 160 वीं जयंती के अवसर पर आज नगर के वंशी बाजार में विवेकानन्द पार्क स्थित विवेकानन्द के प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर नमन वंदन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि युगद्रष्टा, महायोगी स्वामी विवेकानंद भारतीयता के प्रतीक युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं। और उनका जीवन हम सभी के लिए प्रकाश पूर्ण प्रेरणा श्रोत है, जो सदैव सत्य, कर्म और राष्ट्रभक्ति का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की सोच थी कि भारतवासियों में शिक्षा, सुसंस्कारों की आवृत्ति पैदा करके देश के उज्जवल भविष्य की भव्यता को साकार कर सकते हैं। उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले 12 हजार संत लेंगे नागा दीक्षा, गंगा में लगाएंगे 108 डुबकी
ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सम्मान में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह, रामेश्वर तिवारी,अविनाश सिंह, निखिल राय, हर्षित सिंह, सूर्य प्रकाश यादव, शिवम राय, शशांक राय, गौरव श्रीवास्तव, नंदू कुशवाहा, विशाल चौरसिया, योगेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद के उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा लॉजिस्टिक पार्क
Also Read
12 Jan 2025 06:33 PM
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें