Ghazipur News : विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड के लिए गाइडलाइन जारी, जानें चयन की प्रक्रिया...

विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड के लिए गाइडलाइन जारी, जानें चयन की प्रक्रिया...
UPT | विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए गाइडलाइन जारी।

Jul 22, 2024 18:38

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विवेकानंद यूथ अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत युवक-युवतियों को विस्तृत गाइडलाइंस के अनुसार जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार किसी भी क्षेत्र में ​तीन वर्षों के...

Jul 22, 2024 18:38

Ghazipur News : वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विवेकानंद यूथ अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत युवक-युवतियों को विस्तृत गाइडलाइंस के अनुसार जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार किसी भी क्षेत्र में ​तीन वर्षों के दौरान किए गए कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर अवार्ड पाने वालों के नाम तय किए जाएंगे। 

ये हैं गाइडलाइंस
गाइडलाइंस के अनुसार, राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र, खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना व संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य अनुसंधान, कला संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्ट एवं स्मार्ट लर्निंग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान किया हो, ऐसे युवाओं को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

तीन वर्षों के कार्यों के आधार पर होगा मूल्यांकन
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 तक किए गए कार्यों के आधार पर व्यक्तिगत श्रेणी में इच्छुक युवा आवेदन पत्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजीपुर के कार्यालय में 31 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते हैं।

Also Read

भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

7 Sep 2024 07:23 PM

गाजीपुर Ghazipur News : भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके मिश्र बाजार में पांच अपहरण कर्ताओं ने काले रंग के स्कॉर्पियो से आकर एक युवक को उठा लिया और अपने वाहन में बैठा कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इतने में जाम लग गया। जाम को देखते हुए सभी अपहरणकर्ता किसी तरह वहां से भाग निकले। और पढ़ें