Ghazipur News : गाजीपुर में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक बढ़ी, किसानों को राहत

गाजीपुर में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक बढ़ी, किसानों को राहत
UPT | किसानों को राहत

Aug 02, 2024 18:48

किसानों के लिए अपनी फसलों का बीमा कराने की तिथि अब 10 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 जुलाई थी। फ

Aug 02, 2024 18:48

Ghazipur News : किसानों के लिए अपनी फसलों का बीमा कराने की तिथि अब 10 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 जुलाई थी। फसल बीमा प्राकृतिक आपदाओं और दैवीय जोखिमों से सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे किसान अपनी फसलों को संभावित नुकसान से बचा सकते हैं। 

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ी
वर्तमान में जनपद गाजीपुर में अब तक 5832 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से आच्छादित किसानों का बीमा स्वतः ही हो जाएगा। हालांकि, जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, उन्हें अपने फसल बीमा के लिए नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और बुवाई प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। इसके साथ ही वे कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

5832 किसानों ने कराया बीमा
गाजीपुर जनपद में खरीफ सीजन के लिए धान और बाजरा की फसलों का बीमा अधिसूचित किया गया है। किसानों को केवल बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम (धान के लिए 1634 रुपये और बाजरा के लिए 706 रुपये प्रति हेक्टेयर) देना होगा। उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया कि दैवीय आपदा की स्थिति में, बीमा कंपनी द्वारा क्राप कटिंग के औसत उत्पादन परिणाम की तुलना में वर्तमान क्राप कटिंग के परिणाम का अंतर भरा जाता है। पिछले वर्ष के खरीफ और रबी सीजन में कुल 5370 किसानों को क्राप कटिंग के औसत उत्पादन परिणाम के आधार पर 1 करोड़ 66 हजार रुपये का भुगतान किया गया था।

जारी किया टोल फ्री नंबर 
फसलों की क्षति होने पर किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के भीतर सूचना दर्ज कर सकते हैं। यह सुविधा किसानों को आपदा के समय त्वरित सहायता प्राप्त करने में मदद करती है। इस प्रकार, फसल बीमा की सुविधा का सही ढंग से उपयोग कर किसान अपनी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और संभावित जोखिमों से बच सकते हैं।

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें