लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। इसी माहौल के बीच गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्तार अंसारी की भतीजी और अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का समाजवादी पार्टी से नामांकन पत्र खारिज हो गया है।
गाजीपुर लोकसभा चुनाव : मुख्तार की भतीजी का पर्चा हुआ खारिज, अफजाल अंसारी होंगे सपा के प्रत्याशी
May 16, 2024 13:41
May 16, 2024 13:41
डीएम ने दी जानकारी
गाजीपुर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी दोनों को प्रत्याशी के रूप में नामांकित किया था। नुसरत वैकल्पिक प्रत्याशी थीं और उन्होंने दो सेट में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, जबकि निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी दो सेट में नामांकन किया था। वहीं, अफजाल अंसारी ने चार सेट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद, नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी के तौर पर दाखिल किए गए दोनों नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। डीएम ने कहा, "हमने नुसरत अंसारी को इस बात से अवगत करा दिया है और उनका साइन भी करा लिया है। अब समाजवादी पार्टी में मुख्य प्रत्याशी अफजाल अंसारी हैं।"
अफजाल होंगे सपा प्रत्याशी, लेकिन आसान नहीं होगी राह
इस मामले के बाद यह स्पष्ट हो गया है, कि नुसरत अंसारी अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकेंगी, जबकि उनके पिता अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे। हालांकि, अफजाल अंसारी की चुनावी राह आसान नहीं है। गैंगस्टर मामले में यूपी सरकार ने अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए अफजाल की सजा को चुनौती देने वाली अपील के साथ सुनवाई का फैसला किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होनी है। ऐसे में, यदि हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी को राहत मिलती है, तभी वह लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे, अन्यथा उन्हें चुनावी मैदान से हटना पड़ेगा।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें