जनपद के हथियाराम कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हो रहा है। जिसमें...
गाजीपुर न्यूज : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन, सामाजिक दायित्वों के प्रति किया जागरूक
Feb 25, 2024 17:08
Feb 25, 2024 17:08
स्वयंसेवकों को कर्तव्यों का कराया बोध
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिविर में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ रत्नाकर त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्म बल का विकास होता है और एनएसएस विपरीत परिस्थिति में जीवन जीने की सीख देता है।
पर्यावरण संरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी
पर्यावरण संरक्षण पर संस्कृत महाविद्यालय वाराणसी के प्रवक्ता डॉ अमिता दूबे ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाकर पर्यावरण संरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के चंद्रशेखर सिंह, रिंकू सिंह, अंजू सिंह, सुनीता मौर्या आदि ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी उपादेयता बताई। इसके पश्चात प्रशिक्षु छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर गोल्डी यादव, रूपाली, रिंकी मिश्रा, अर्चना यादव, नेहा यादव, खुशी गुप्ता, जाह्नवी सिंह, पल्लवी मिश्रा, संजना, ऋतु यादव आदि रहीं।
Also Read
23 Nov 2024 10:04 PM
जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें