गाजीपुर में चली तबादला एक्सप्रेस : एसपी ने 34 दरोगाओं के तबादले किए, दो लाइन हाजिर, देखें पूरी​ लिस्ट... 

एसपी ने 34 दरोगाओं के तबादले किए, दो लाइन हाजिर, देखें पूरी​ लिस्ट... 
UPT | गाजीपुर में दरोगाओं के बंपर तबादले।

Aug 01, 2024 14:48

यूपी के गाजीपुर जिले से पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में दरोगाओं के तबादले की खबर आ रही है। जिले की कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने विभाग के 34 उप निरीक्षकों...

Aug 01, 2024 14:48

Ghazipur News : यूपी के गाजीपुर जिले से पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में दरोगाओं के तबादले की खबर आ रही है। जिले की कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने विभाग के 34 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। 

लाइन में तैनात दरोगाओं को मिला चार्ज
पुलिस आफिस की ओर से जारी सूची के अनुसार, उप निरीक्षक सर्वजीत यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर, रामधनेश चौकी प्रभारी खुदाईपुरा थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अस्पताल थाना कोतवाली, हरेकृष्णा तिवारी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुदाईपुरा थाना कोतवाली, हरिश्चंद्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर, कमल भूषण राय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सिंधौना थाना खानपुर, अजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी देवरिया थाना जमानिया, देवेंद्र कुमार साहू थाना शादियाबाद से चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, अजय प्रकाश पांडे थाना मोहम्मदाबाद से चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद, सुनील शुक्ला थाना मोहम्मदाबाद से चौकी प्रभारी राजगंज थाना कोतवाली, विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी राजगंज से चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर, अश्वनी प्रताप सिंह थाना भांवरकोल से चौकी प्रभारी अटवां थाना नोनहरा, मनोज कुमार पांडे थाना बडेसर से चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर थाना सैदपुर भेजे गए हैं। 

इनका हुआ तबादला
सुरेश मौर्य थाना जमानिया से चौकी प्रभारी सेवराई, राजकुमार दुबे थाना जमानिया से चौकी प्रभारी अभयपुर थाना जमानिया, अरुण कुमार पांडे साइबर थाना से चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया, देवेंद्र यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मटेहूं थाना मरदह, अरविंद कुमार थाना भुड़कुड़ा से चौकी प्रभारी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर, अविनाश मणि त्रिपाठी थाना बहरियाबाद से चौकी प्रभारी मखदुमपुर थाना सादात, बृजेश्वर यादव थाना करीमुद्दीनपुर से चौकी प्रभारी खिदिरपुर थाना करंडा, लल्लन राम बिंद थाना जमानिया से चौकी प्रभारी सहनिंदा थाना मोहम्मदाबाद, शिव प्रकाश पाठक थाना दिलदारनगर से चौकी प्रभारी पहेतियां थाना जंगीपुर, लाल बहादुर सिंह थाना नगसर से थाना मोहम्मदाबाद और  भूपेंद्र चंद्र कुशवाहा को पुलिस लाइन से थाना जमानिया भेजा गया है। 

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
सुरेंद्र राम मिश्रा पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद, फूलचंद्र मिश्रा पुलिस लाइन से थाना रामपुर माझा, प्रभाकर सिंह पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद, प्रदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना सादात, हरिहर मिश्रा पुलिस लाइन से थाना सादात, महेंद्र प्रसाद पुलिस लाइन से थाना बहरियाबाद, लालू प्रसाद यादव पुलिस लाइन से थाना कासिमाबाद, कमलेश गुप्ता पुलिस लाइन से थाना नोनहरा, विजय नारायण राय पुलिस लाइन से थाना बिरनो, राकेश सिंह पुलिस लाइन से थाना गहमर और हंसराज मिश्रा का तबादला रामपुर माझा थाना से थाना दिलदारनगर के लिए किया गया है। 

दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
तबादले के अलावा पुलिस कप्तान ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। दोनों पुलिसकर्मी गहमर थानं में तैनात थे।

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें