Ghazipur News : 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई रेल लाइन पर मार्च से दौड़ने लगेंगी ट्रेनें, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

200 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई रेल लाइन पर मार्च से दौड़ने लगेंगी ट्रेनें, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
UPT | नई रेल लाइन का निरीक्षण किया।

Feb 18, 2024 18:16

सीपीएम मोटो ट्राली से नई रेल लाइन का विभिन्न जगहों का निरीक्षण करते हुए सोनवल पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर कोताही न बरती जाए। जो भी काम शेष बचे है उसे फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

Feb 18, 2024 18:16

Ghazipur News : जनपद के सोनवल से ताड़ीघाट होते हुए गाजीपुर के लिए बनी नई रेलवे लाइन का आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को सख्त हिदायत दी कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में नई लाइन का ट्रायल व लोड टेस्टिंग के साथ ही एनआई हो सकता है, जबकि अगले महीने छह मार्च को इस नई रेल का रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। 

सीपीएम मोटो ट्राली से नई रेल लाइन का विभिन्न जगहों का निरीक्षण करते हुए सोनवल पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर कोताही न बरती जाए। जो भी काम शेष बचे है उसे फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। मालूम हो कि‌ पहले चरण की सोनवल से सिटी तक करीब 9.600 किमी लंबी नई रेल लाइन का पिछले साल ही सीआरएस सहित अन्य टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। जिस तरह से अधिकारियों के दौरे तेज हो गए है, उससे लगता है कि अब बहुत जल्द दोनों नई लाइनों का एक साथ मार्च में प्रधानमंत्री उद्घाटन कर सकते है। 

सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि सीआरएस होने के बाद यह नया रूट ट्रेन संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। बताया कि परियोजना का उद्घाटन मार्च में ही पीएम कर सकते। फिलहाल अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं है। इस अवसर पर आरवीएनएल के एजीएम आशुतोष शुक्ला, जीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, पीडी जीवेश ठाकुर, रितेश, अजय राय, आरके सिंह, पीके सिंह, रिद्धिमान, गौतम सरकार, तपन आदि मौजूद रहे ।
 

Also Read

लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा गया केशव

17 Oct 2024 10:54 PM

वाराणसी Varanasi News : लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा गया केशव

काशी के ब्रह्म निवास मठ में लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने ईसाई धर्म को छोड़ कर गुरुवार को सनातन धर्म अपनाया है। और पढ़ें