इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदुपर गाजीपुर व तेतरी देवी महाविद्यालय सरायगोकुल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
Ghazipur News : महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली, बुलंद नारों से गूंजती रहीं गलियां
Mar 04, 2024 20:56
Mar 04, 2024 20:56
Ghazipur News : लोकसभा चुनाव-2024 के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में मतदाता जागरूकता के लिए लघु नाटक का मंचन किया गया। स्वीप कॉर्डिनेटर अमित यादव के सहयोग से लघु नाटिका का मंचन राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर में छात्राओं की उपस्थित में हुआ।
इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदुपर गाजीपुर व तेतरी देवी महाविद्यालय सरायगोकुल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पररैली में समाप्त हुई। इस दौरान छात्राओं ने जन जागरूकता के लिए नारे लगाती रहीं। रैली में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्राएं मौजूद रहीं।
Also Read
20 Nov 2024 07:37 PM
वाराणसी दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी समर्थकों के साथ सिगरा आईपी माल में गोधरा कांड पर आधारित मूवी "द साबरमती रिपोर्ट" देखी। गोधरा कांड की सच्चाई पर आधारित मूवी है। जिसमें मीडिया की भूमिका दिखाई गई है। और पढ़ें