हलवा सेरेमनी पर राजनीति गरमाई : संसद में राहुल गांधी के भाषण के विरोध में भाजपा का वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन

संसद में राहुल गांधी के भाषण के विरोध में भाजपा का वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन
UPT | भाजपा का वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन

Aug 01, 2024 16:32

संसद में हलवा सेरेमनी को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे से सियासत गरमा गई है। इसी क्रम में गुरुवार को वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काजू, बादाम और किशमिश का इस्तेमाल कर भैंस के गोबर से तैयार हलवा राहुल गांधी के ...

Aug 01, 2024 16:32

Varanasi News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया। यह घटना वाराणसी के लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में हुई, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भैंस के गोबर से बना हलवा तैयार करके राहुल गांधी के पोस्टर को खिलाया।

अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन 
इस अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अनूप जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन संसद में हुए बजट और हलवा हंगामे के विरोध में किया गया था। कार्यकर्ताओं ने भैंस के गोबर के साथ-साथ काजू, बादाम और किशमिश का इस्तेमाल करके एक विशेष प्रकार का हलवा तैयार किया, जिसे राहुल गांधी के पोस्टर पर लगाया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। अनूप जायसवाल ने अपने संबोधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये दल केवल दिखावे और छलावे की राजनीति करते हैं। जायसवाल ने याद दिलाया कि जब वी.पी. सिंह के समय में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव संसद में आया था, तब कांग्रेस ने राजीव गांधी के नेतृत्व में इसका विरोध किया था।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों और दलितों के हितों से संबंधित कई महत्वपूर्ण रिपोर्टों को दशकों तक दबाए रखा, जिससे इन समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया। जायसवाल ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है, तो वे अपनी पार्टी में विपक्ष के नेता का पद किसी पिछड़े वर्ग के नेता को दें।

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें