भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी पांडेय से राखी बंधवाई। अजय राय ने वैष्णवी के परिवार के साथ हर सुख दुःख में खड़ा...
Varanasi News : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद की बहन से राखी बंधवाई, जानें क्या किया वादा...
Aug 19, 2024 18:26
Aug 19, 2024 18:26
ऐसे हुए थे शहीद
फरवरी 2019 में MI-17 हेलीकाप्टर क्रैश में विशाल पांडेय के शहीद हो जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजन हर साल राखी बंधवाते हैं। सोमवार को पूर्व की भांति अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय की बहन से राखी बंधवाई। अजय राय को राखी बांधने वाली वैष्णवी पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर अजय राय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर राखी बंधवाने आए थे। राखी बांधकर मुझे गर्व महसूस होता है। उन्होंने मुझसे वादा किया है वो हर साल राखी बंधवाने आयेंगे। मुझे किसी प्रकार की समस्या होती है तो वो हमेशा मेरे एवं मेरे परिवार के साथ खड़े रहते हैं।
विशाल का शौर्य हमारे बीच जीवित है
बहन से राखी बंधवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वतन की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पाण्डेय को हम नमन करते हैं। वे हमारे बीच भले ही न हों, लेकिन उनका शौर्य आज भी हमारे बीच जीवित है। उनकी छोटी बहनें अपने आप को अकेला न समझें। उनके भाई की भरपाई नहीं हो सकती, पर इतना जरूर विश्वास दिलाते हैं कि हर कदम, हर घड़ी, हर समय हम शहीद विशाल पाण्डेय के परिजनों संग खड़े हैं। हम कांग्रेसजन हर वर्ष बहनों से राखी बंधवाते हैं। बहन वैष्णवी व वर्तिका के साथ हम सब कांग्रेसजन खड़े हैं। मेरी पूरी संवेदना व स्नेहभावना इस परिवार से जुड़ी है।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, गुलशन अली, ओमप्रकाश ओझा, मयंक चौबे, अनुभव राय, मनीष चौबे, रोहित दुबे, चंचल शर्मा, आदि लोग उपस्थिति रहे।
Also Read
24 Nov 2024 07:27 PM
गाजीपुर के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर महाराष्ट्र और यूपी के उपचुनावों में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई दी। इस मुलाकात से यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। और पढ़ें