Varanasi News : आज काशी आएंगे जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस, जानेंगे धर्म नगरी का इतिहास...

आज काशी आएंगे जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस, जानेंगे धर्म नगरी का इतिहास...
UPT | जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस।

Oct 02, 2024 11:14

भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान वे नव्य काशी, भव्य काशी को जानने की कोशिश करेंगे। सारनाथ एवं गंगा घाटों का भी भ्रमण...

Oct 02, 2024 11:14

Varanasi News : भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान वे नव्य काशी, भव्य काशी को जानने की कोशिश करेंगे। सारनाथ एवं गंगा घाटों का भी भ्रमण करेंगे। भारत दौरे पर आने वाले जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस ने विशेष तौर पर काशी भ्रमण का कार्यक्रम बनाया है। वह बुधवार को एक दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचेंगे, फिर देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे। 

जानें पूरा कार्यक्रम
प्रोटोकॉल के अनुसार, जमैका के पीएम का विशेष विमान करीब 11 बजे के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। जहां से सड़क मार्ग से होटल ताज आएंगे। यहां से सारनाथ में पुरातात्विक खंडहर, संग्रहालय आदि देखेंगे। इसके बाद लंच करेंगे और फिर टीएफसी बड़ा लालपुर जाएंगे। सड़क मार्ग से नमो घाट पहुंचेंगे।

क्रूज की सवारी करेंगे होलनेस
एंड्रयू होलनेस क्रूज पर नमो घाट से सवार होंगे और दशाश्वमेघ घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे।

Also Read

घर के बाहर सहेलियों के साथ खेलते समय पहुंच गई कुएं के पास

15 Oct 2024 07:03 PM

गाजीपुर किशोरी की कुएं में गिरकर मौत : घर के बाहर सहेलियों के साथ खेलते समय पहुंच गई कुएं के पास

जनपद के रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी में 13 वर्षीय किशोरी घर के समीप खेलने के दौरान बाढ़ के पानी से भरे कुएं में अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उसकी मौत कुएं में ही हो गई । और पढ़ें