रोजगार मेला : नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे, जौनपुर में 56 बेरोजगारों को मिला रोजगार

नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे, जौनपुर में 56 बेरोजगारों को मिला रोजगार
UPT | जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन

Aug 23, 2024 01:45

जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत निजी नियोजकों के सहयोग से गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Aug 23, 2024 01:45

Jaunpur News : जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत निजी नियोजकों के सहयोग से गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, जौनपुर में 'रोजगार मेले' का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु कुल 56 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

प्रत्येक माह आयोजित होगा रोजगार मेला
जिला सेवायोजन अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने बताया कि यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन रोजगार अभियान' के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। युवाओं ने अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार इसमें प्रतिभाग किया तथा रोजगार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों से कहा गया कि भविष्य में प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्दशेखर प्रताप, विजय बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Also Read

गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

15 Dec 2024 11:04 PM

वाराणसी Varanasi News : गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

जिले सिगरा के थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाईन स्थित रोजेज इन गेस्ट हाउस में रविवार देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई... और पढ़ें