हाईकोर्ट ने भी इसपर संज्ञान लिया है और अतुल सुभाष व उनके परिवार के खिलाफ दीवानी कोर्ट में चल रहे मुदमों के विवरण की फाइल तलब की है...
अतुल सुभाष सुसाइड केस : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब किया मृत इंजीनियर की फाइलों का रिकॉर्ड, वीडियो में जज की भूमिका पर उठाए थे सवाल
Dec 12, 2024 13:52
Dec 12, 2024 13:52
हाईकोर्ट ने सभी मुकदमों का मांगा रिकॉर्ड
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तेलंगाना के दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में निर्देश दिया था कि निर्दोष परिवारजनों का उत्पीड़न न हो। इस आदेश के तहत, अतुल के वकील अवधेश तिवारी ने बताया कि हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों का रिकॉर्ड मांगा है। इसके बाद, जिला जज कार्यालय से फोन आया था, जिसमें यह निर्देश दिया गया कि अतुल पर चल रहे सभी मुकदमों की तारीख और अन्य विवरण उपलब्ध कराए जाएं।
अतुल के वकील ने दी जानकारी
अवधेश तिवारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में दीवानी न्यायालय में अतुल के खिलाफ भरण पोषण, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले चल रहे हैं। इन सभी मुकदमों की फाइलों का रिकॉर्ड एकत्र करके उच्च न्यायालय को भेजा जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कई लोगों ने हाईकोर्ट को मेल भेजकर मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों को दंडित करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुसाइड केस : जानिए क्या करता है अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया का परिवार
गुरुवार को होगी सुनवाई
साथ ही बताया गया कि दहेज उत्पीड़न के मामले में सुनवाई गुरुवार को होगी, जिसमें अतुल, उनके माता-पिता और भाई के खिलाफ पत्नी निकिता सिंघानिया ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। निकिता जौनपुर की रहने वाली हैं। अवधेश तिवारी ने बताया कि वह अतुल की मृत्यु से संबंधित एक प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत करेंगे।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि जौनपुर के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने मंगलवार को अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, सास निशा, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसाया गया और इन आरोपों के निपटारे के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बेंगलुरु से जौनपुर आने के लिए 40 से 41 बार अदालत की पेशी में शामिल होना पड़ा।
फैमिली कोर्ट की जज पर लगा आरोप
अतुल ने वीडियो में जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि जब उन्होंने आत्महत्या की बात की थी, तो जज ने इसे हंसी में उड़ा दिया। इसके अलावा, अतुल ने जज के पेशकार माधव पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिन्होंने मामले का निपटारा करने के लिए पांच लाख रुपये की घूस मांगी थी। अतुल ने यह भी कहा कि जब पेशकार ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी और उन्होंने देने से मना किया, तो कोर्ट ने उनकी पत्नी के पक्ष में एलुमनी और मेंटेनेंस का आदेश दे दिया।
दहेज प्रताड़ना का भी पत्नी ने लगाया आरोप
निकिता ने अपने पति अतुल, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दायर किया था। उसके अनुसार, 26 अप्रैल 2019 को अतुल से उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद उसे दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया गया। निकिता ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को जब वह मायके गईं, तो अतुल ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। अगले दिन उसके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद, 17 मई 2021 को अतुल ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, तब से वह अपने मायके में रह रही थीं। अतुल ने कोर्ट में यह दावा किया था कि एक 40 लाख रुपये सालाना कमाने वाला व्यक्ति दहेज में 10 लाख रुपये क्यों मांगेगा।
सुसाइड से पहले इन्हें भी किया था मेल
अतुल ने अपनी आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट को एक मेल भेजी थी। इस मेल में उन्होंने कोर्ट के भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से लिखा था। मेल में यह भी कहा गया था कि जब यह मेल पढ़ी जाएगी, तब तक वह मर चुका होगा। अतुल ने इस मेल में अपनी पत्नी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का जिक्र करते हुए अपनी स्थिति को स्पष्ट किया था और अपने मामले में न्याय की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़ : ससुराल वालों को सता रहा गिरफ्तारी का डर, रात के अंधेरे में फरार हो गए निकिता के घर वाले
Also Read
12 Dec 2024 03:46 PM
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद, जिस कंपनी में वे कार्यरत थे, उस पर भी सवाल खड़े हुए। Accenture, जो एक प्रमुख आईटी कंपनी है, ने इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट को लॉक कर दिया है। और पढ़ें