धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुना दी है। दरअसल बीते मंगलवार को कोर्ट ने धनंजय सिंह को इंजीनियर के अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में दोषी करार दिया था।
बड़ी खबर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली 7 साल की सजा, चुनाव लड़ने पर आई आफत
Mar 06, 2024 16:51
Mar 06, 2024 16:51
Jaunpur: धनंजय पर नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण कर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप साबित हुआ है। सज़ा सुनाने के बाद तुरंत बाद धनंजय सिंह को दोबारा जेल भेज दिया गया। #Jaunpur #UttarPradesh #UttarPradeshTimes #Dhananjaysingh #धनंजयसिंह @MDhananjaySingh… pic.twitter.com/XqQothgwBa
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 6, 2024
क्या है पूरा मामला
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम पर अपहरण, रंगदारी व अन्य धाराओं में FIR दर्ज करवाया था। एफआईआर के मुताबिक संतोष विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ अभिनव सिंघल का अपहरण कर लिया था और धनंजय सिंह के आवास पर ले गए थे। आरोप है कि धनंजय सिंह ने पिस्टल की नोक पर अभिनव सिंघल को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया और मना करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें