जौनपुर में व्यापारी पर हमला : बदमाशों ने मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, एसपी के पास पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

बदमाशों ने मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, एसपी के पास पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
UPT | गल्ला व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस कप्तान से मिला प्रतिनिधिमंडल

Aug 01, 2024 17:34

सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां के व्यापारी कुंवर चंद गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले और रंगदारी को लेकर पीड़ित परिवार और व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा से मुलाकात की।

Aug 01, 2024 17:34

Jaunpur News : जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खपरहां के प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी कुंवर चंद गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले और उनसे मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी ने क्षेत्र के व्यापारियों को हिलाकर रख दिया है।

गल्ला व्यापारी पर गोलियां चलाईं
घटना की जानकारी देते हुए व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने बताया कि 25 जुलाई को कुछ शातिर अपराधियों ने कुंवर चंद गुप्ता पर चार गोलियां चलाईं। इस घटना ने न केवल गुप्ता परिवार बल्कि पूरे इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। हमले के बाद अपराधियों ने फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
इस मामले को लेकर व्यापारी समुदाय ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात की। व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया गया और व्यापारियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगाई गई, तो समस्त व्यापारी समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने कुंवर चंद गुप्ता सहित सभी व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे व्यापारी नेता 
इस बैठक में श्रवण जायसवाल के अलावा कई प्रमुख व्यापारी नेता जैसे अमरचंद्र गुप्ता, रामजश यादव, विश्वनाथ गुप्ता, सिकंदर यादव, प्रकाश गुप्ता, सुभाष चौरसिया, चंदन गुप्ता, राजकुमार, पवन, राजन, नीरज गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, गणेश कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, जयहिंद यादव, रिंकू, विशाल, प्रमोद कुमार, और संतोष कुमार सहित अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे।

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें