Jaunpur News : पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंत्री ए के शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की

पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंत्री ए के शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की
UPT | ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा व अन्य लोग

Sep 17, 2024 19:12

जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम....

Sep 17, 2024 19:12

Jaunpur News : जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर  स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही पौधरोपण किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिला्या।



इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक रमेश सिंह व बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा भी मौजूद रहे। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कार्यक्रम के उपरांत भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत शाहगंज कस्बे में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। मंत्री ने फीता काट कर ब्लड कैम्प का शुभारंभ किया।

बढ़-चढ़कर करें रक्तदान : मंत्री
शाहगंज नगर के एक पैलेस में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में मंत्री ए.के शर्मा ने नगर पालिका सफाईकर्मियों को सम्मानित किया और वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब अल्पसंख्यक लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जौनपुर की पवित्र धरती पर स्वच्छता अभियान का आरंभ करना गर्व की बात है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर गरीबों की सेवा करें एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंच कर उन्हें उनका लाभ दिलाए और बढ़-चढ़कर रक्तदान करें ।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें