थाना खेतासराय पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर को मानीकला स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से लूट का 02 लाख.....
Jaunpur News : पुलिस ने पेट्रोलपंप कर्मी से हुए लाखों के लूट का किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
Oct 18, 2024 18:37
Oct 18, 2024 18:37
ये भी पढ़ें : प्रयागराज IIIT को मिली बड़ी जिम्मेदारी : 6G टेक्नोलॉजी पर करेंगे रिसर्च, 'एंड टू एंड संचार' के लिए डेढ़ करोड़ का फंड
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष खेतासराय दीपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को बरंगी (प्रतानगर) बेसो नदी पुलिया के पास से दो अभियुक्तों को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गयी धनराशी मे से 2 लाख 40 हजार रुपये, रुपयो वाला बैंग, पेट्रोल पंप कर्मी का पहचान पत्र, बैंक जमा पर्ची और एक तमंचा- 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर बरामद किया।
ये भी पढ़ें : Hathras News : नेत्र परीक्षण अधिकारी ने सीएमओ पर पिटाई और जातिसूचक गालियों का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज
पकड़े गए बदमाश सन्तोष कुमार यादव उर्फ दारा पुत्र सीताराम यादव निवासी कादनपुर थाना दीदार गंज जनपद आजमगढ़ ने पूछताछ मे बताया कि काफी कर्ज होने के कारण ट्रक का किश्त जमा नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण यह लूट की घटना को अपने गांव के साथी शुभम यादव पुत्र केदार यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। लूटे गये रुपयों मे से 49-49 हजार रुपए सन्तोष द्वारा जनसेवा केन्द्र से अपने खाते मे डलवाया था, जिसको सन्तोष अपने ट्रक के लोन के किश्त मे फोन पे से जमा कर दिया था। शेष 2 लाख 57850 रुपये मे से 2 लाख चालीस हजार को बरामद कर लिया गया। तथा शेष धनराशि 17-18 हजार रुपए को अभियुक्तों के द्वारा खर्च कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें