Jaunpur News : पुलिस ने मकान को किया सील, गौ तस्कर माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस ने मकान को किया सील, गौ तस्कर माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क
UPT | पुलिस ने मकान को किया सील।

Jul 05, 2024 00:53

प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफिया के ऊपर शिकंजा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रही है। जनपद में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए...

Jul 05, 2024 00:53

Jaunpur News : प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफिया के ऊपर शिकंजा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रही है। जनपद में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम शातिर अपराधी व गौतस्कर सलमान व फैजान की सम्पत्ति मकान कीमत 01 करोड़ रुपये गैंगेस्टर एक्ट की धारा - 14(1) के तहत जिला  मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुनादी कराते हुए कुर्क कर जब्त करते हुए शील किया गया।

जिलाधिकारी के आदेश पर किया कुर्क
 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में शातिर अपराधी व गौतस्कर सलमान व फैजान पुत्रगण फिरोज निवासी ग्राम पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के खिलाफ गौतस्करी के अपराध में गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार  माँदडके आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति से 4000 स्क्वायर फीट में बनवाया गया मकान अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपया को थाना सरायख्वाजा जौनपुर पुलिस व थाना अहरौला आजमढ़ पुलिस व प्रशासक तहसीलदार सदर जौनपुर द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए गुरुवार को मकान को शील करते हुए जब्त किया है।।इस  मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोकशी करने वाले अपराधियों को समाप्त करने और उनके नेटवर्क को  खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में सरायख्वाजा थाने में गोकसी का एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त सलमान व फैजान के ऊपर कारवाई की गई थी। गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत कर चार्जशीट लगाई थी अपराध  से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करते हुए इनके विरुद्ध जनपद आजमगढ़ में  जहा का ये रहने वाले हैं वहां पर उनके पैतृक गांव पीठापुर में लगभग 4000 स्क्वायर फीट में निर्मित तीन कमरों का मकान है जिसको जौनपुर की पुलिस टीम द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है।

Also Read

राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- बालक बड़ा हो गया है लेकिन मंदबुद्धि है

7 Jul 2024 07:47 PM

वाराणसी वाराणसी में योगी के मंत्री का बिगड़े बोल : राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- बालक बड़ा हो गया है लेकिन मंदबुद्धि है

राहुल गांधी द्वारा हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं, उसको लेकर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बालक बड़ा हो गया है लेकिन मंदबुद्धि है। हमें नहीं लगता है कि ऐसे मंदबुद्धि... और पढ़ें