नववर्ष 2025 का स्वागत पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ, मां शीतला चौकियां धाम में भक्तों ने आस्था और उल्लास के साथ किया। यहां पर मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। श्रद्धालु इस पवित्र स्थल पर सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना लेकर पहुंचे, जहां सैकड़ों भक्तों ने दिनभर दर्शन और पूजा की।
वर्ष 2025 का उल्लास : मां शीतला चौकियां धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भव्य पूजा हुई
Jan 01, 2025 14:35
Jan 01, 2025 14:35
भव्य श्रृंगार और आरती का आयोजन
नववर्ष के मौके पर बुधवार को मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को विभिन्न रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया गया था, जो भक्तों को आकर्षित कर रहे थे। मंगलवार से ही मां की पूजा और श्रृंगार कार्य में जुटे श्रद्धालुओं ने लाल चुनरी सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से मां के दरबार को सजाया।
नववर्ष के दिन मंदिर में प्रातः काल मां शीतला की भव्य आरती की गई। इसके बाद, श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। सुबह से ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए थे।
शीतला चौकियां धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम
नववर्ष के दिन मां शीतला चौकियां धाम में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ अत्यधिक थी। श्रद्धालु अपनी आस्था और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए सुबह से ही मंदिर में जुटने लगे थे। दुकानदारों ने भी मंदिर के आसपास की दुकानों को पूजा सामग्री, माला, नारियल, चुनरी आदि से सजाया था।
विशेष पूजा और आरती का आयोजन
मंदिर के पुजारी, महंत विनय त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष के एक दिन पहले मां शीतला चौकियां धाम का भव्य श्रृंगार किया गया था। नववर्ष के दिन मंदिर में विशेष पूजा और आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों ने सुबह से ही दर्शन करने के लिए मंदिर के कपाट खोले जाने का इंतजार किया। करीब दोपहर 1 बजे तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन किया। इसके बाद, शाम तक और भक्तों के आने की संभावना जताई गई है।
Also Read
6 Jan 2025 01:28 PM
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने खास तैयारी की है। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इस गिरफ्तारी ने कई सवाल उठाए हैं कि क्या ये संदिग्ध ... और पढ़ें