Jaunpur Atala Mosque : अटाला मस्जिद मामले में कोर्ट कल सुना सकता है अपना आदेश

अटाला मस्जिद मामले में कोर्ट कल सुना सकता है अपना आदेश
UPT | जौनपुर की अटाला मस्जिद।

Sep 02, 2024 17:00

सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन में विचाराधीन आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस अटाला मस्जिद मामले में पोषणीयता पर आदेश मंगलवार (3 सितंबर) को आने की संभावना है। वादी अधिवक्ता...

Sep 02, 2024 17:00

Jaunpur News : सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन में विचाराधीन आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अटाला मस्जिद मामले की सुनवाई पर मंगलवार (3 सितंबर) आदेश आने की संभावना है।

केस में पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर बहस पूरी 
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अटाला माता मंदिर केस में पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर बहस पूरी हो चुकी है। माननीय न्यायालय ने पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर आदेश की तिथि 2 सितंबर नियत की थी किंतु माननीय न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण आदेश मंगलवार (3 सितंबर) आने की संभावना है। 

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने केस में वर्तमान में जौनपुर शहर में मोहल्ला रिजवी खान में स्थित अटाला मस्जिद को ही राजा जयचंद्र राठौर द्वारा निर्मित अटाला माता मंदिर का भवन बताया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास पर्याप्त प्रमाण है जिनसे साबित होता है कि अटाला मस्जिद ही अटाला माता मंदिर का भवन है जिसे वह ट्रायल में सिद्ध कर देंगे। 

आदेश की प्रतीक्षा में हिंदू पक्ष 
सोमवार को जौनपुर न्यायालय परिसर में आदेश की प्रतीक्षा में हिंदू पक्ष के आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट प्रदेश सचिव अनिमेष सिंह, सदस्य प्रीतम सिंह, अधिवक्ता विनीत त्रिपाठी व अधिवक्ता सूर्या परमार मौजूद रहे।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें