Jaunpur News : राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों की समस्याओं से संसद को कराया रूबरू, सभापित से की निस्तारण की मांग 

राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों की समस्याओं से संसद को कराया रूबरू, सभापित से की निस्तारण की मांग 
UPT | राज्यसभा सांसद ने संसद में रखी बात

Feb 07, 2024 16:13

जौनपुर से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जनपद के पत्रकारों की मांगों को लेकर संसद में सभापति के समक्ष बात रखी है...

Feb 07, 2024 16:13

Jaunpur News (बृजेश मिश्रा): जौनपुर से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जनपद के पत्रकारों की मांगों को लेकर संसद में सभापति के समक्ष बात रखी है। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के जल्द ही निस्तारण किए जाने की मांग सभापति से की है। 

मंडल स्तर पर पर पत्रकारों से नहीं लिया जाये टोल टैक्स
बीती चार फरवरी को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने गृह जनपद जौनपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया था।जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति का भाषण व सरकार के बीते नौ सालों की उपलब्धियां गिनाई। उसी दौरान सभी पत्रकारों ने अपनी समस्याओं से सांसद सीमा द्विवेदी को अवगत कराया। पत्रकारों ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा को पूर्व की भांति बहाल किया जाए। साथ ही मंडल स्तर पर किसी भी पत्रकार से टोल टैक्स न लिये जाने की मांग रखी थी।

रेलवे की यात्रा में पत्रकारों को दी जाए छूट 
जीरो ऑवर में सभापति को संबोधित करते हुए सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के हितों के लिए 1867 के काले कानून में बदलाव कर नया कानून बनाया गया है। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। रेलवे की यात्रा में पत्रकारों को मिलने वाली छूट जो कि कोरोना काल से बंद है पुनः उस सुबिधा को बहाल किया जाए इसके साथ ही मंडल स्तर पर टोल टैक्स स्थलों पर पत्रकारों से कोई टोल टैक्स न लिया जाए। इसे फ्री किया जाए।

Also Read

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद समीक्षा बैठक, किसानों के हित में कड़े निर्देश

23 Nov 2024 05:37 PM

जौनपुर Jaunpur News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद समीक्षा बैठक, किसानों के हित में कड़े निर्देश

जौनपुर में धान खरीद की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें