Jaunpur News : पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
Uttar Pradesh Times | पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Jan 26, 2024 13:53

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों को कुलपति ने सम्मानित किया।

Jan 26, 2024 13:53

Short Highlights
  • अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी रहें ईमानदार- प्रो. वंदना सिंह
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्रम से नवाजा
Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों को कुलपति ने सम्मानित किया। समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि हम मिलकर देश के विकास में योगदान करें और समृद्धि व समाज में सुधार की दिशा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें।

जिम्मेदारियों का करें निर्वहन
प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हमारा संविधान हमें एक समृद्ध, न्यायप्रिय और सामर्थ्यपूर्ण भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करेगा। देश की प्रगति और मजबूती हर नागरिक से जुड़ीं हुई है, हम अपने अधिकारों के साथ ही साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी ईमानदार रहें, यह बहुत ही आवश्यक है। जो व्यक्ति जहां भी कार्य कर रहा है, वह नैतिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है, तभी वह देश का आदर्श नागरिक है । गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झंडारोहन के बाद सबसे पहले कुलपति को सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर दिया और उन्होंने अधिकारियों व कुलानुशासक डॉ. राजकुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया । समारोह का संचालन राजनारायन सिंह ने किया।

सभी रहे मौजूद
इस दौरान सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में श्री राम नाथ राम, अभय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार यादव, हेमन्त दुबे, गीता आदि कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. एचसी पुरोहित, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय‌ द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. वीडी शर्मा, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. वंदना राय, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राम नारायण, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. रसिकेश, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. अन्नू त्यागी, रामजी सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पीके कौशिक, श्याम त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, विद्यार्थीगण सभी मौजूद रहे।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें