जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार न्यायिक कार्यों में लापरवाही बरतते हुए वादकारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं
Jaunpur News : शाहगंज तहसील में वकीलों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Jan 10, 2025 16:03
Jan 10, 2025 16:03
अधिवक्ताओं का आरोप: बिना पैसे के कोई काम नहीं होता
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसीलदार के कार्यालय में कोई सुनवाई बिना पैसे दिए नहीं होती। उनका कहना था कि तहसीलदार वादकारियों की समस्याओं को सुनने के लिए समय नहीं देते। सुबह 11 बजे के बाद ही वह कोर्ट में बैठते हैं और कई बार तो वह कोर्ट में ही नहीं आते। जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है, तो पता चलता है कि वह मीटिंग में व्यस्त हैं, जबकि वह खुद मीटिंग के नाम पर घर पर आराम करते हैं।
वकीलों की चेतावनी: कलमबंद हड़ताल की धमकी
वकील संघ ने स्पष्ट किया कि अगर जिला प्रशासन ने तहसीलदार को हटाने के कदम नहीं उठाए, तो वे जल्द ही एक बैठक बुलाकर कलमबंद हड़ताल करने का निर्णय लेंगे। उनका कहना था कि वह तहसीलदार के खिलाफ संघर्ष को तेज करेंगे और वादकारियों के हक में अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
जन शिकायतों का समय: तहसीलदार की लापरवाही पर सवाल
सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जन शिकायतों को सुनने का समय निर्धारित है, लेकिन अधिवक्ताओं के अनुसार, तहसीलदार कभी भी इस समय का पालन नहीं करते। उनका कहना था कि इस लापरवाही के कारण वादकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तो उनके द्वारा आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
Also Read
22 Jan 2025 10:21 AM
वाराणसी शहर को खेल क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से ये मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। इन स्टेडियमों का निर्माण उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां पहले से खेल सुविधाओं का अभाव था... और पढ़ें