Jaunpur News : बदलापुर तहसील में कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

बदलापुर तहसील में कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 01, 2024 20:19

जिले के बदलापुर तहसील में गुरूवार को एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया है कि...

Aug 01, 2024 20:19

Jaunpur News : जिले के बदलापुर तहसील में गुरूवार को एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया है कि इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ बक्सा थाने लेकर चली गई। जिसके बाद टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
जानकारी के अनुसार बदलापुर तहसील के आरके दफ्तर में तैनात कानूनगो सुभाष सरोज को गुरूवार को एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया। जिससे बदलापुर तहसील में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि आरोपी कानूनगो ने पीड़ित सुभाष चन्द्र निगम से किसी कार्य को करने के लिए पांच हजार की डिमांड की थी। जिस पर निगम ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद रणनीति तैयार कर कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पहले भी लगा था भ्रष्टाचार का आरोप
इससे पहले भी आरोपी सुभाष सरोज पूर्व में बदलापुर तहसील लेखपाल के पद पर रहते हुए कई बड़े बड़े फर्जी कार्य किए है। जिसमें फर्जी पट्टा करना मुख्य रूप से जिले की चर्चित फर्जीवाड़ा रहा। जिस संदर्भ में उसके ऊपर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी और फिर यहां से शाहगंज के लिए भेज दिया गया था। प्रमोशन के बाद सुभाष सरोज लेखपाल से कानून गो के पद पर तैनाद हुआ और फिर से बदलापुर तहसील में पहुंच गया। 

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें