जौनपुर में लाखों की चोरी : ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण पार, घटना सीसीटीवी में कैद

ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण पार, घटना सीसीटीवी में कैद
UPT | मनीष ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

Oct 04, 2024 15:48

केराकत थाना क्षेत्र के भौरा रामपुर तिराहा स्थित मनीष ज्वेलर्स की दुकान से बीती रात लाखों रुपये के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मनीष सेठ...

Oct 04, 2024 15:48

Jaunpur News : केराकत थाना क्षेत्र के भौरा रामपुर तिराहे पर स्थित मनीष ज्वेलर्स की दुकान से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दुकान का ताला तोड़कर की चोरी
मनीष सेठ का परिवार भौरा रामपुर तिराहे पर मनीष ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान चलाता है। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने गया तो दुकान का ताला टूटा देख उसे चोरी का संदेह हुआ। जब उसने दुकान खोलकर अंदर देखा तो तिजोरी खुली हुई थी और तिजोरी में रखे कीमती आभूषण गायब थे, यह देख उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में चोरी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। 


सीसीटीवी फुटेज से जांच
दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में सीओ केराकत अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना दो अक्टूबर रात की है। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-चोरी की साइकिल को लेकर बाजार में हंगामा: बेचने की कोशिश करते समय पकड़ा गया आरोपी, मौके पर जुटी भीड़
ये भी पढ़ें:-Jaunpur News : तीन थानों की पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारी, पढ़िये मुठभेड़ की दिलचस्प कहानी...

Also Read

छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

4 Oct 2024 11:06 PM

वाराणसी करोड़ों के पटाखों का भंडार जब्त : छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया। और पढ़ें