Varanasi News : जया बच्चन ने परिवार के सदस्यों के साथ किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

जया बच्चन ने परिवार के सदस्यों के साथ किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
UPT | परिवार के साथ जाती जया बच्चन

Jul 12, 2024 00:04

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन एवं बेटी श्वेता बच्चन के साथ गुरुवार को वाराणसी पहुंची। इस दौरान परिवार सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के मंदिर पहुंचे...

Jul 12, 2024 00:04

Varanasi News : बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन एवं बेटी श्वेता बच्चन के साथ गुरुवार को वाराणसी पहुंची। इस दौरान परिवार सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के मंदिर पहुंचे। वाराणसी में आने के बाद होटल से सीधा तीनों बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पहुंच बाबा का विधिवत विधि से पूजन अर्चन की। इसके बाद संकटमोचन मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए।

15 मिनट तक किया बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विशेष पूजन 
इस दौरान बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विशेष पूजन करवाने के लिए न्यास के सदस्य चंद्रमौली उपाध्याय मौजूद थे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ न्यास के सदस्य चंद्रमौली उपाध्याय मौजूद थे। मंदिर में लगभग 15 मिनट तक पूजन पाठ करने के बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को भी तीनों ने निहारा।

संकट मोचन मंदिर के किए दर्शन
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन को बाबा विश्वनाथ का अगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद दिया गया। बाबा विश्वनाथ का इन तीनों ने षोडशोपचार पूजन किया। इसके बाद यहां से तीनों संकट मोचन मंदिर पहुंचे। संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान जी का दर्शन और विशेष पूजन करने के बाद तीनों यहां से रवाना हुए।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें