काशी में फूलमंडी की दीवार गिराने को लेकर विवाद : अस्पताल संचालकों पर अवैध कब्जे का आरोप, वकीलों के विरोध पर रोका काम

अस्पताल संचालकों पर अवैध कब्जे का आरोप, वकीलों के विरोध पर रोका काम
UPT | Symbolic Photo

Nov 07, 2024 16:09

स्थानीय अस्पताल "हिंदू सेवा सदन" के कर्मचारियों ने बुधवार रात वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित प्राचीन फूल मंडी की एक दीवार को गिरा दिया। इस कदम ने मंडी संचालकों, वकीलों , किसानों और किराएदारों के बीच भारी असंतोष पैदा किया।

Nov 07, 2024 16:09

Short Highlights
  • हिंदू सेवा सदन के कर्मचारियों ने मंडी की एक दीवार गिरा दी।
  • किसानों और मंडी संचालकों ने  इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया।
  • मंडी प्रबंधन के अनुसार फूलमंडी की भूमि का लीज 2046 तक सुरक्षित है।
Varanasi News : वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित प्राचीन फूलमंडी में बुधवार रात एक विवादास्पद घटना हुई। जिसमें स्थानीय अस्पताल "हिंदू सेवा सदन" के कर्मचारियों ने मंडी की एक दीवार गिरा दी। इस कार्रवाई का उद्देश्य अस्पताल की गाड़ियों के आवागमन के लिए एक रास्ता बनाना बताया गया। इस कदम ने मंडी संचालकों, वकीलों , किसानों और किराएदारों के बीच भारी असंतोष और विरोध पैदा किया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और काम को रुकवाना पड़ा।

दीवार गिराने पर मंडी संचालकों और किसानों का आक्रोश
किसानों और मंडी संचालकों ने अस्पताल की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया। जब अस्पताल के कर्मचारी आधी रात को दीवार गिराने के प्रयास में लगे थे, तब मंडी के किराएदार और किसान मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करने लगे। उनके अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के दीवार और अन्य संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। मंडी के प्रबंधकों ने इस तोड़फोड़ को गैरकानूनी और अन्यायपूर्ण करार दिया। उन्होंने बताया कि मंडी में संचालन के लिए 2046 तक की लीज है, जो कोर्ट द्वारा सुरक्षित है।

अस्पताल संचालक की दीवार गिराने की मंशा
मंडी के लोगों का कहना है कि हिंदू सेवा सदन के संचालक अपने कर्मचारियों को लेकर अचानक आधी रात को मौके पर पहुंच गए और दीवार गिराने के लिए हथौड़े और फावड़े का इस्तेमाल किया गया। आसपास के लोगों ने जब इसका कारण पूछा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने एक पत्र दिखाया, जिसमें नगर निगम द्वारा भवन के जर्जर होने का जिक्र था। संचालकों ने बताया कि वे दीवार गिराकर एक कॉमन पैसेज बनाना चाहते थे ताकि एम्बुलेंस का रास्ता सुगम हो सके।

ये भी पढ़ें : व्हाट्सएप को टक्कर देगा Google Messages : जल्द आएगा HD इमेज भेजने का फीचर, बीटा वर्जन में शुरू हुआ टेस्ट

किराएदारों और वकीलों का आक्रोश
इस घटना की जानकारी होते ही किराएदारों के समर्थन में कुछ वकील भी पहुंचे और उन्होंने चौक थाने में पुलिस से मुलाकात की। वकीलों ने दीवार गिराने और कब्जा करने के इस प्रयास को अवैध करार देते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वकीलों का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन के महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि इस तोड़फोड़ के दौरान एक वकील के परिजन की दुकान का सामान भी चोरी हो गया। उन्होंने इस मामले में पुलिस से त्वरित जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

कोर्ट का स्टे ऑर्डर और लीज का मामला
मंडी प्रबंधन के अनुसार फूलमंडी की भूमि का लीज 2046 तक सुरक्षित है। राजस्थान ट्रस्ट ने इस भूमि को आशीष शाह को लीज पर दिया था और आशीष ने इसे ध्रुव अग्रवाल और कृष्णा अग्रवाल को किराए पर दे रखा है। वर्षों से यहां पूर्वांचल भर के किसान अपने फूल बेचने आते हैं और ये काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में फूलों की आपूर्ति का प्रमुख केंद्र है। दूसरी ओर, हिंदू सेवा सदन अस्पताल की ओर से कहा गया कि नगर निगम के एक पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें जर्जर भवन की मरम्मत या ध्वस्त करने का जिक्र था। कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दीवार को गिराने के प्रयास को गैरकानूनी बताया गया।

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर के खेतों में मिले 200 साल पुराने हथियार : क्या इन्हीं से लड़ी गई थी 1857 की क्रांति की जंग! जांच में जुटा पुरातत्व विभाग

पुलिस ने दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे
इस विवाद की गंभीरता को देखते हुए चौक पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने दस्तावेजों के साथ थाने में तलब किया है। चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की ओर से जारी नोटिस में जर्जर भवनों को हटाने या उनकी मरम्मत करने का आदेश था, जिसमें मंडी के लीज मालिक आशीष शाह और अस्पताल दोनों को पार्टी बनाया गया था। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



काशी विश्वनाथ और अन्य मंदिरों की पूर्ति का प्रमुख केंद्र
काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित इस फूलमंडी का ऐतिहासिक महत्व है। यहां साल 1960 से मंडी का संचालन हो रहा है और वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के किसान यहां अपने फूल बेचने आते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरतियों के लिए फूलों की आपूर्ति इसी मंडी से होती है, साथ ही कालभैरव, संकटमोचन, संकटा देवी, अन्नपूर्णा मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी इसी मंडी से फूल, माला, बेलपत्र और तुलसी की आपूर्ति की जाती है। इससे 1000 से अधिक किसानों और 600 से अधिक दुकानदारों का रोज़गार जुड़ा हुआ है।

Also Read

टकराने वाली थी अयोध्या धाम स्पेशल और स्वतंत्रता सेनानी, लोको पायलट ने ऐसे बचाया

7 Nov 2024 06:10 PM

वाराणसी छठ के दिन टला बड़ा हादसा : टकराने वाली थी अयोध्या धाम स्पेशल और स्वतंत्रता सेनानी, लोको पायलट ने ऐसे बचाया

वाराणसी में छठ पर्व के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट की सूझबूझ के कारण दो ट्रेनों की टक्कर से बड़ी दुर्घटना बची। यह घटना वाराणसी कैंट स्टेशन के बनारस छोर के पास होने से बची... और पढ़ें