Varanasi News : लंका थाना की तीन कथित वसूली लिस्ट वायरल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

लंका थाना की तीन कथित वसूली लिस्ट वायरल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
UPT | पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

Jul 19, 2024 15:27

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने थाना लंका से संबंधित तीन कथित वसूली लिस्ट की प्रति डीजीपी यूपी को भेज कर उनकी सत्यता की जांच कराते हुए अग्रिम कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Jul 19, 2024 15:27

Varanasi News : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कतिपय सूत्रों से प्राप्त थाना लंका से संबंधित तीन कथित वसूली लिस्ट की प्रति डीजीपी, यूपी को भेज कर उनकी सत्यता की जांच कराते हुए अग्रिम कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
 
पुलिसकर्मियों के नाम अंकित
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिस विभाग से निकट संबंध रखने का दावा करने वाले व्यक्ति द्वारा प्रेषित इन तीनों कथित वसूली लिस्ट में उस थाने के बताए गए कुछ पुलिसकर्मियों के नाम अंकित हैं। साथ ही जिन स्थान अथवा व्यक्तियों से कथित रूप से वसूली की जा रही है, उनके नाम तथा प्रत्येक स्थान से कथित रूप से की जाने वाली वसूली का उल्लेख है।

वसूली लिस्ट में इनका जिक्र
इसमें अन्य चीजों के अलावा डाफी टोल प्लाजा पर भैंस, पाड़ा तथा अन्य जानवरों से 20000 से 35000 रुपये रोज की वसूली तथा बाहर के जानवरों से प्रति गाड़ी 12000 रुपये की वसूली के तथ्य अंकित हैं। साथ ही कोयला कटिंग, हरा पेड़ कटिंग, देसी और विदेशी शराब, गांजा आदि से वसूली के तथ्य भी हैं। अमिताभ ठाकुर ने इस वसूली लिस्ट की सत्यता की जांच कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें