बाबरी मस्जिद विध्वंस को हुए 32 साल : वाराणसी में मुस्लिम व्यापारियों का शांतिपूर्ण विरोध, भाईचारे का संदेश

वाराणसी में मुस्लिम व्यापारियों का शांतिपूर्ण विरोध, भाईचारे का संदेश
UPT | दालमंडी की दुकानें विरोध में बंद

Dec 06, 2024 17:21

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के 32 वर्ष बाद भी मुस्लिम समुदाय में इस घटना की यादें ताजा हैं।

Dec 06, 2024 17:21

Varanasi News : 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के 32 वर्ष बाद भी मुस्लिम समुदाय में इस घटना की यादें ताजा हैं। इस ऐतिहासिक घटना के विरोध में वाराणसी के मुस्लिम व्यापारी समुदाय ने शुक्रवार को दालमंडी, हड़ासराय और बेनियाबाग क्षेत्रों में अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से इस घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं और इस दिन को काले दिन के रूप में मना रहे हैं।

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
वाराणसी के दालमंडी इलाके में स्थित मुस्लिम व्यापारियों ने इस दिन की याद में अपनी दुकानें बंद रखी हैं। यह क्षेत्र सामान्य दिनों में बहुत भीड़-भाड़ वाला और व्यस्त होता है, लेकिन आज व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें बंद करने से यह इलाका सन्नाटे में डूबा रहा। शकील अहमद, जो इस इलाके के एक व्यापारी हैं, ने बताया कि 6 दिसंबर 1992 की घटना के बाद से हर साल इस दिन यहां दुकानें बंद रहती हैं और व्यापारी इस दिन को शांति और दुआ के साथ मनाते हैं।



भाईचारे का संदेश
व्यापारी शकील अहमद ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा इस देश की पहचान है, जहां दोनों समुदाय एक-दूसरे के त्योहारों में हिस्सा लेते हैं। शकील ने उदाहरण देते हुए कहा कि ईद पर हिंदू समुदाय उनके घर सेवईं खाने आता है और दीपावली पर वे भी मिठाइयां बांटते हैं। उनका कहना था कि आज का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की और गुरुवार रात को बंदी वाले पोस्टर हटवाए थे। पुलिस ने इलाकों का निरीक्षण किया और शांति बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए।

Also Read

BHU से संबद्ध कॉलेजों को नए साल की सौगात, जर्मन-फ्रेंच भाषा के साथ 17 नए कोर्स की शुरुआत

28 Dec 2024 02:40 PM

वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय : BHU से संबद्ध कॉलेजों को नए साल की सौगात, जर्मन-फ्रेंच भाषा के साथ 17 नए कोर्स की शुरुआत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने संबद्ध कॉलेजों को नए साल की सौगात दी है, जिसमें 17 नए कोर्सों की शुरुआत की गई है। यह निर्णय कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन की अध्यक्षता में विज्ञान संस्थान के महामना परिसर में हुई विद्वत परिषद की चौथी बैठक में लिया गया। और पढ़ें