Varanasi News : माता श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए याचिकाकर्ता महिलाएं पहुंची काशी विश्वनाथ...

माता श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए याचिकाकर्ता महिलाएं पहुंची काशी विश्वनाथ...
UPT | श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन को जाते लोग।

Apr 12, 2024 14:45

काशी में नवरात्र के चौथे दिन माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन का विधान है। श्रृंगार गौरी का सालभर में नवरात्र में चौथे दिन ही दर्शन पूजन का परमिशन लोगों को मिलता हैं। श्रृंगार गौरी के प्रतिदिन दर्शन...

Apr 12, 2024 14:45

Varanasi News : काशी में नवरात्र के चौथे दिन माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन का विधान है। श्रृंगार गौरी का सालभर में नवरात्र में चौथे दिन ही दर्शन पूजन का परमिशन लोगों को मिलता हैं। श्रृंगार गौरी के प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए पांच महिलाओं ने वाराणसी के जिला सत्र एवं न्यायालय में सुनवाई चल रही है। इसी के तहत आज श्रृंगार गौरी की याचिकाकर्ता ने माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन करने पहुंची। 

महिलाओं के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा
वाराणसी के मैदागिन स्थित गोरखनाथ मठ से मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए यात्रा निकाली गई। ज्ञानवापी के चारवादी महिलाओं के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। काशी के धर्माचार्य ने कहा कि इस यात्रा का उपदेश सभी हिंदुओं के लिए गर्व का अनुभूति प्रदान करती है। हम मां से प्रार्थना करते हैं हमें इतनी शक्ति दे कि हम जल्द से जल्द हर रोज उनका दर्शन पूजन कर सकें। यह यात्रा में धर्माचार्य, काशी के वरिष्ठ सामाजिक नेताओं की उपस्थिति में निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में केसरिया ध्वज लिए और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

40 वर्षों से कर रहे आंदोलन
काशी विश्वनाथ एवं कृष्ण जन्मभूमि के वादी डॉक्टर सोहनलाल आर्य ने कहा कि नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर माता श्रृंगार गौरी का पूजन का विधान है। मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 200 लोग यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हम इस आंदोलन को लेकर 40 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। सोहनलाल आर्य ने कहा कि सन 1993 में मुलायम सरकार द्वारा जो सालभर में पांच बार पूजन किया जाता था, उसे एक बार करने का काम किया है। जिसको लेकर हम लोगों द्वारा अदालत में मुकदमा दायर किया गया। साल 1984 में मैंने पहले नारा दिया था कि ज्ञानवापी नंदी करे पुकार, बाबा विश्वनाथ का भव्य बने दरबार।

पूरे साल दर्शन पूजन की मांग
श्रृंगार गौरी मामले में मुख्य वादी रेखा पाठक ने बताया कि आज हम लोग माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। इससे हम लोग बहुत खुश हैं। हम लोग चाहते हैं कि जिस तरह से नवरात्र में एक दिन मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन किया जाता है। इस तरह सालभर लगातार माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन किया जाए। यात्रा में सुभाष नन्दन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, दीपक सिंह, लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक, लालबाबू जायसवाल, बाल गोपाल साहू, अतुल पाठक, विक्रम व्यास, सोमनाथ विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, अरविंद गुप्ता, प्रमोद यादव, विनोद गुप्ता, कन्हैया लाल सेठ आदि उपस्थित थे।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें