वाराणसी के मंडुआडीह थाना पुलिस ने फर्जी विधायक पास का इस्तेमाल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक गाड़ी सीज की है।
Varanasi News : पुलिस ने फर्जी विधायक पास वाली गाड़ी को सीज किया, तीन गिरफ्तार
Nov 28, 2024 20:08
Nov 28, 2024 20:08
गाड़ी की जांच में खुलासा
गुरुवार रात डेढ़ बजे के आसपास मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा फ्लाईओवर के पास कार्यवाहक थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान एक नीले रंग की बलेनो कार को रोककर चेक किया गया, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। कार के आगे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों से पूछताछ की।
फर्जी पास का खुलासा
पुलिस ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी पहचान गाजीपुर निवासी हिमांशु रंजन के रूप में दी, जबकि अन्य दो लोग चंदौली निवासी अभिजीत कुमार और गाजीपुर निवासी अंकित यादव थे। गाड़ी पर एक फर्जी "विधायक पास" चिपका हुआ था, जिसे देख पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ में हिमांशु ने स्वीकार किया कि उसने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी और इस फर्जी पास का इस्तेमाल टोल टैक्स से बचने और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए किया था।
वाहन मालिक की जानकारी मिली
वाहन की जांच करने पर पीछे लगी नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी के मालिक का नाम सुजीत जायसवाल, भदोही निवासी पाया गया। इसके अलावा गाड़ी के अंदर से एक फर्जी "विधानसभा पास" बरामद हुआ, जिसमें विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश का उल्लेख था।
कड़ी कार्रवाई की गई
वाहन चालक हिमांशु रंजन ने वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और फर्जी विधायक पास का उपयोग किया, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को MV ACT के तहत सीज कर दिया। इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह मामला सामने आया और फर्जी पास का इस्तेमाल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read
28 Nov 2024 09:27 PM
वाराणसी नगर निगम ने शहर की स्वच्छता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में पार्क में बिना अनुमति विवाह समारोह आयोजित करने पर जुर्माना लगाया गया... और पढ़ें