होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश के जेलों में काफी सुधार हो रहा है। कैदियों का कहना है कि साफ- सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। होमगार्ड एवं कारागार मंत्री ने कहा कि पौने दो साल के कार्यकाल में बहुत से बदलाव जेलों के अंदर हुए हैं।
Varanasi News : कारागार मंत्री ने जिला जेल का किया निरीक्षण, कैदियों में बांटे कंबल और हनुमान चालीसा
Jan 29, 2024 19:18
Jan 29, 2024 19:18
कैदी बोले-बदल रही है हमारी सोच
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश के जेलों में काफी सुधार हो रहा है। कैदियों का कहना है कि साफ- सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। होमगार्ड एवं कारागार मंत्री ने कहा कि पौने दो साल के कार्यकाल में बहुत से बदलाव जेलों के अंदर हुए हैं। कैदियों ने स्वयं कहा कि हमारी सोच बदली है। जेलों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कैदियों की सुविधाओं का रखा जा रहा है ख्याल
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार जेल के अंदर की व्यवस्था को बदलने में लगी हुई है। इसमें कैदियों के खान-पान से लेकर बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं जेल में कम जुर्माने वाले सजा काट रहे एक हजार बंदियों को अपने संसाधनों से जुर्माना भर कर रिहा कराया गया है। अब केंद्र सरकार पूरे देश भर के राज्यों में विभिन्न कमेटियों के माध्यम से जिन जेलों में कम जुर्माने को भी न भर पाने की वजह से सजा काट रहे हैं, उनको रिहा करने का कार्य कर रही है।
Also Read
26 Nov 2024 09:25 PM
वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टांप निबंधन विभाग ने कई नवाचार किया है। छोटे स्टांप जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हैं उन्हें हम मल्टी कार्यों में इस्तेमाल करते ह... और पढ़ें