Varanasi News : लूट का आरोपी गोली से जख्मी, साथी ने चकमा दिया, जानें कैसे हुई मुठभेड़... 

लूट का आरोपी गोली से जख्मी, साथी ने चकमा दिया, जानें कैसे हुई मुठभेड़... 
UPT | पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल।

Sep 19, 2024 12:49

शिवपुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की हरिहरपुर के समीप रिंगरोड पर हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर...

Sep 19, 2024 12:49

Varanasi News : शिवपुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की हरिहरपुर के समीप रिंगरोड पर हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह लूट की घटना में वांछित था। 

ये है पूरा मामला
शिवपुर एसओ उदयवीर सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा को सूचना मिली कि लूट के मामले में वांछित शातिर अपराधी बिहार के मुंगेर निवासी गुलशन किसी घटना को अंजाम देने के लिए रिंगरोड से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिहरपुर के पास रिंग रोड पर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। इससे वह लहूलुहान होकर बाइक से नीचे गिर पड़ा। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। 

जुलाई में की थी लूट
जुलाई में शिवपुर थाना के कानूडीह गांव में फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर 1.2 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने उस मामले में एक आरोपी शिवा को पकड़ा था। उससे पूछताछ में गुलशन का नाम भी सामने आया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें