काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार की रात जमकर बवाल काटा था। लेकिन, अब इस मामले को लंका थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बीएचयू परिसर में उपद्रव के मामले में 12 नामजद और 200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
BHU में बवाल : 200 छात्रों की बढ़ी मुसीबत, मुकदमें में 12 नामजद, सात शिकंजे में...
Feb 19, 2024 15:07
Feb 19, 2024 15:07
- 200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ FIR
- पुलिस ने 7 छात्रों को किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
शनिवार की देर रात काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर के ब्रोचा हॉस्टल के पास अज्ञात कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसके बाद छात्रों ने घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के छात्र उत्तेजित हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की थी।
200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर
विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। परिसर में बिगड़ते हालात को देखते हुए राकेश कुमार गुप्ता ने छात्रों के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी। शिकायत के आधार पर लंका पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें अनुज राय, शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अंकित पाल, दुर्गेश यादव, अमिया संकेत कुमार, सूरज कुमार उमराव, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज, सुरेश कुमार पासवान का नाम शामिल है। इसके अलावा 200 अज्ञात के खिलाफ उपद्रव, मारपीट समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें