वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से ससम्मान साईं बाबा की मूर्ति हटाई गई। मूर्ति को गंगा में विसर्जित या साई मंदिरों में पहुंचाया जा रहा है। अभियान के तहत काशी में सनातन रक्षक दल ने मंगलवार दोपहर तक 14 मंदिरों...
Varanasi News : बड़ा गणेशजी मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाई, 100 और जगहों की लिस्ट बनाई...
Oct 01, 2024 16:24
Oct 01, 2024 16:24
सनातन रक्षक दल का अभियान
वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से रविवार रात को साईं बाबा की मूर्ति हटाई गई। इसके बाद पुरुषोत्तम मंदिर से भी मूर्ति हटाई जा चुकी है। इसके अलावा कई मंदिरों में सफेद कपड़े में मूर्तियों को लपेट दिया गया है। इस अभियान का आगाज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने किया था। अब सनातन रक्षक दल ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत हिंदू देवी देवताओं के मंदिर में स्थापित साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया जा रहा है। मूर्तियों के मुंह को सफेद कपड़े से बांध कर हटाया जा रहा है।
मूर्ति हटाने का विरोध
बड़ा गणेश मंदिर के पास रहने वालों ने कहा कि आज हमने देखा साईं बाबा की मूर्ति यहां से हटा दी गई है। अगर सनातन मंदिर में मूर्ति से आपत्ति थी तो उन्हें लगाना ही नहीं चाहिए था। एक बुजुर्ग ने कहा कि इस तरह मूर्तियों को लगाकर उन्हें हटा देना गलत है।
Also Read
21 Dec 2024 06:43 PM
कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों की हुई हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने पूर्व सांसद अतुल राय उर्फ अतुल कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह बेलवा समेत आठ आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया। और पढ़ें