वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे शहरवासियों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में ही बंद रहने को मजबूर हैं...
Varanasi News : कड़ाके की ठंड में अलाव की मांग को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन, नगर निगम से की ये मांग
Jan 05, 2025 18:41
Jan 05, 2025 18:41
चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का अभाव
समाजवादी छात्रसभा के जिला महासचिव, आयुष्मान चन्द्रवंशी ने बताया कि इस समय वाराणसी में ठंड काफी तेज है और नगर निगम ने शहर के महत्वपूर्ण चौराहों और अन्य क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की है। उनका कहना था कि जहां प्रदर्शन किया जा रहा है, वहां के वार्ड के लोग भी उपस्थित हैं और वहां चार दिन पहले अलाव की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसके बाद इसे नहीं फिर से लगाया गया। अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन कर आगे भी विरोध जारी रखेंगे।
थाली-चम्मच बजाकर किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के नेता आयुष्मान चन्द्रवंशी के नेतृत्व में, मछोदरी तिराहा पर प्रदर्शन हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि शहर के चौराहों, तिराहों और गलियों में सही तरीके से अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ विरोध जताया और थाली, चमच, कटोरी बजाकर नगर निगम को जगाने का प्रयास किया। उनका मुख्य अनुरोध था कि हर चौराहे, तिराहे और गली में व्यवस्थित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि ठंड से राहत मिल सके और इस ठंड का प्रभाव जीव-जंतुओं पर न पड़े।
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आयुष्मान चन्द्रवंशी, रमाकांत जयसवाल, सनी राय, रोशन मिश्रा, रवि यादव, कल्लू, राजा बाबू, जाहिर अली, अज़हर अली, चन्दन राय, प्रखर अग्रवाल, आलोक यादव, शलोक पांडेय और अन्य समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- भारत का पहला बीटा किड : नए जेनरेशन के पहले बच्चे ने कहां लिया जन्म, जानिये क्या रखा गया नाम
Also Read
8 Jan 2025 02:06 PM
उत्तर भारत में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के बाद लोगों में गुड़ तिल एवं चावल बांटने के बाद पतंग उड़ाने की पुरानी परंपरा है। पतंग उड़ाने में प्रयोग होने वाले बरेली, बनारस एवं लखनऊ के मांझे की जगह प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का प्रयोग धड़ल्ले... और पढ़ें