रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ कार्यक्रम : बौद्धिक पद्धति से बनाए गए मुखौटे, कार्यशाला का हुआ आयोजन

बौद्धिक पद्धति से बनाए गए मुखौटे, कार्यशाला का हुआ आयोजन
UPT | मुखौटा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लोग

Oct 24, 2024 19:29

मीरा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुखौटा प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा शामिल हुए

Oct 24, 2024 19:29

Varanasi News : मीरा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुखौटा प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा शामिल हुए। मीरा एजुकेशनल सोसायटी ने पिछले 7 दिनों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग एवं गंगापुर स्थित आईफा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बौद्धिक पद्धति से मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी।

100 से अधिक मास्क बनाए
इस दौरान बच्चों द्वारा 100 से अधिक मास्क बनाए गए, जिनकी प्रदर्शनी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। बीएफए की छात्रा वर्षा ने बताया कि पिछले 7 दिनों से हमें क्ले के माध्यम से लेह से आए विशेषज्ञों द्वारा बौद्धिक पद्धति से मुखौटा बनाने की कला सिखाई गई। यह मुखौटा पहनकर पारंपरिक तरीके से कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बनाया जाता है।

बौद्धिक पद्धति से बना मुखौटा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों को पहली बार बौद्धिक पद्धति से मुखौटा बनाने का अनुभव मिला है, जिससे वे काफी उत्साहित हैं। बच्चों ने कहा कि यह पद्धति धीरे-धीरे लुप्त हो रही थी, जिसे अब हमें सिखाया गया है। पहले केवल चुनिंदा लोग ही इसे बनाते थे, लेकिन अब इसे बच्चों को भी सिखाया गया है, जिससे मुखौटा बनाने वालों की संख्या बढ़ गई है।

कार्यशाला का हुआ आयोजन
मीरा एजुकेशनल सोसायटी के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं आईफा कॉलेज के 200 छात्र-छात्राओं के लिए बौद्धिक तरीके से मास्क बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसकी प्रदर्शनी आज की गई है। इस कार्यक्रम में बच्चों को मुखौटा बनाने की पूरी प्रक्रिया और तकनीक की जानकारी दी गई।

Also Read

स्पोर्ट्स स्टेडियम का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया औचक निरीक्षण, नाम सही नहीं लिखे जाने पर लगाई फटकार

24 Oct 2024 11:16 PM

वाराणसी Varanasi News : स्पोर्ट्स स्टेडियम का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया औचक निरीक्षण, नाम सही नहीं लिखे जाने पर लगाई फटकार

सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार शाम को अचानक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक... और पढ़ें