Varanasi News : बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील
UPT | symbolic

Jan 08, 2025 19:44

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है।

Jan 08, 2025 19:44

Varanasi News : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इन दोनों निगमों के निजीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी न दें। संघर्ष समिति का कहना है कि निजीकरण की प्रक्रिया से ऊर्जा निगमों के कार्य वातावरण में अव्यवस्था फैल रही है और इससे कर्मचारियों में गुस्सा भी बढ़ रहा है।

निजीकरण का पुनः प्रस्ताव
संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि दिसंबर माह में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने इन दोनों निगमों के निजीकरण का प्रस्ताव एनर्जी टास्क फोर्स को भेजा था, जिसे सरकार ने तकनीकी और व्यावहारिक कारणों से अस्वीकार कर दिया था। अब एक बार फिर से पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने निजीकरण के प्रस्ताव को एनर्जी टास्क फोर्स के पास भेजा है, और इस पर निर्णय लेने के लिए बैठक की योजना बनाई गई है।

महाकुंभ में असंतोष
संघर्ष समिति का कहना है कि इस प्रस्ताव के चलते महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित बिजली कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। समिति ने यह भी कहा कि निजीकरण के प्रस्तावों के चलते ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का माहौल बन रहा है।

आरडीएसएस स्कीम में सुधार
समिति ने आगे कहा कि बिजली कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है, और वे लगातार बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए काम कर रहे हैं। समिति ने बताया कि सरकार की आरडीएसएस स्कीम के तहत हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं ताकि बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके। ऐसे में जब इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है, तो इसे निजी हाथों में सौंपना प्रदेश के हित में नहीं होगा।

Also Read

मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

9 Jan 2025 08:10 AM

जौनपुर Jaunpur News : मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करत... और पढ़ें