रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत जीटी रोड पर गुरुवार को एक पिकअप की टक्कर लगने से प्रयागराज से कांवड़ लेकर काशी विश्वनाथ जा रहे दो कावंड़िए घायल हो गए। जिसके बाद...
Varanasi News : पिकअप की चपेट में आने दो कांवड़िए घायल, आक्रोशित कांवड़ियों ने हंगामा कर लगाया जाम
Aug 02, 2024 00:09
Aug 02, 2024 00:09
कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए लगाया जाम
जानकारी के अनुसार, माधोसिंह भदोही निवासी सरिता देवी और प्रयागराज निवासी पंकज प्रयागराज से कांवड़ लेकर काशी विश्वनाथ जा रहे थे। इस दौरान जब वह रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत जीटी रोड पर पहुंचे तभी एक पिकअप की चपेट में आने से दोनो घायल हो गए। हादसे के दौरान आक्रोशित कांवड़ियों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गयी। इस दौरान आक्रोशित कांवड़ियों ने ड्राइवर को बाहर निकालने के लिये हंगामा करते हुए शोरूम पर पथराव करने लगे।
पथराव से शोरूम के आगे लगा शीशा भी टूटा
सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीसीपी टी सरवरन तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के साथ लोहता तथा रोहनिया थाने की पुलिस फोर्स ने कांवड़ियों को समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन कांवड़िए पिकअप वाहन चालक को शोरूम से बाहर निकालने तथा पिकअप मालिक को बुलाकर 2 लाख रुपये दिलाने की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। पथराव से शोरूम के आगे लगा एक शीशा भी टूट गया।
दो घंटे जक जाम रहा हाइवे
उसके बाद शोरूम वालों ने पिकअप ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद चालक को रोहनिया थाना पर ले गयी। पुलिस ने घायल कांवड़ियों का इलाज तथा पिकअप चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम समाप्त करया। जिसके बाद हाइवे को सुचारू कराया गया। इस दौरान लगभग दो घंटे हाइवे पर जाम रहा।
Also Read
30 Oct 2024 05:58 PM
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें