'पीएम ने बहुत देर कर दी...' : अजय राय बोले- वाराणसी कब आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

अजय राय बोले- वाराणसी कब आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
UPT | यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

Aug 10, 2024 20:08

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया। इस दौरे पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम वाराणसी कब आएंगे...

Aug 10, 2024 20:08

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया और चूरलमाला में पैदल चलकर आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरे पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम वाराणसी कब आएंगे?



अजय राय ने पीएम पर कसा तंज
पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री को वायनाड पहुंचने में बहुत देर हो गई; उन्हें सबसे पहले वहां जाना चाहिए था। राहुल गांधी के वहां जाने के बाद हमारी टीम ने काफी काम किया है। मैं पीएम मोदी से यह भी पूछना चाहता हूं कि वे कब वाराणसी जाएंगे? अपने मतदाताओं और तीन बार सांसद बनाने वाली जनता का हाल जानने के लिए वे काशी कब आएंगे? देश और वाराणसी की जनता इस बारे में जानना चाहती है।"
पीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह केरल पहुंचकर वायनाड जिले में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की और उस अस्पताल का दौरा किया जहां भूस्खलन में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में इस पहाड़ी जिले में 400 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं। विपक्ष ने वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और प्रभावितों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी और इसी संदर्भ में पीएम मोदी का यह दौरा हुआ।

घायल हुए लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेप्पाडी विम्स अस्पताल का दौरा किया और भूस्खलन में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, जिनका वहां इलाज चल रहा था। वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने शनिवार को क्षतिग्रस्त जीवीएचएस स्कूल वेल्लारमाला का भी दौरा किया और पूछा कि कितने बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने एक आपदा को बहुत करीब से देखा है।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें