पंतनगर-वाराणसी फ्लाइट में अजीब हरकत : बनारस के युवक ने टेक ऑफ से पहले इमरजेंसी डोर लीवर खींचा, बताई ये वजह

बनारस के युवक ने टेक ऑफ से पहले इमरजेंसी डोर लीवर खींचा, बताई ये वजह
UPT | पंतनगर-वाराणसी फ्लाइट में अजीब हरकत

Aug 15, 2024 17:19

पंतनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह यात्री ने एक अजीब हरकत की। एलायंस एयर का 72 सीटर विमान, जो वाराणसी के लिए 10:40 बजे उड़ान भरने वाला था, की उड़ान से पहले गेट के पास बैठे एक व्यक्ति ने अचानक इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दिया...

Aug 15, 2024 17:19

Short Highlights
  • यात्री ने अचानक इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दिया
  • क्रू मेंबर ने स्थिति को सीनियर अधिकारियों के ध्यान में लाया
  • अधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया
Varanasi News : पंतनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह एक यात्री ने एक अजीब हरकत की। एलायंस एयर का 72 सीटर विमान, जो वाराणसी के लिए 10:40 बजे उड़ान भरने वाला था, की उड़ान से पहले गेट के पास बैठे एक व्यक्ति ने अचानक इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दिया। इस घटना के दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई। पास में बैठे एक अन्य यात्री ने तुरंत फ्लाइट क्रू मेंबर को इस बारे में सूचित किया। क्रू मेंबर ने स्थिति की जानकारी अपने सीनियर को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंच गए। सीनियर अधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

बनारस का रहने वाला है युवक
इमरजेंसी गेट का लीवर खींचने वाले आदमी का नाम आकाश बताया जा रहा है। वह बनारस का रहने वाला है। पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सुबह 10:40 बजे टेक ऑफ की तैयारी में था। फ्लाइट में अचानक हलचल मचने से अन्य यात्री काफी घबरा गए थे। अगर टेक ऑफ के बाद इमरजेंसी गेट का लीवर खुल जाता, तो एक गंभीर हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आकाश को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ के बाद आकाश को चेतावनी देकर छोड़ दिया।



पूछताछ में बताया डोर लीवर खींचने का कारण
फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले  विमान की औपचारिकता पूरी करने के बाद क्रू मेंबर प्लेन के अंदर चला गया था. इसी दौरान इमरजेंसी गेट के पास बैठे बनारस के रहने वाले आकाश ने अचानक ही प्लेन का इमरजेंसी का लीवर खींच दिया, जिसके कारण इमरजेंसी गेट खुल गया। आकाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि इमरजेंसी गेट का लीवर गलती से खुल गया था। उसकी जांच में यह पाया गया कि उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तुएं नहीं मिलीं। इस आधार पर, आकाश को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें