आई हॉस्पिटल के उद्घाटन में शामिल हुए सीएम योगी : वाराणसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सराहा, राज्यपाल भी रहीं उपस्थित

वाराणसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सराहा, राज्यपाल भी रहीं उपस्थित
UPT | आई हॉस्पिटल के उद्घाटन में शामिल हुए सीएम योगी

Oct 21, 2024 00:48

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में शंकर आई हॉस्पिटल की द्वितीय शाखा का उद्घाटन हुआ है। शंकर आई फाउंडेशन देश के अंदर नेत्र रोगियों को नया जीवन देने का प्रतिष्ठित अभियान चला रहा है।

Oct 21, 2024 00:48

Short Highlights
  • वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • आई हॉस्पिटल के उद्घाटन में हुए शामिल
  • स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य को सराहा
Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में शंकर आई हॉस्पिटल की द्वितीय शाखा का उद्घाटन हुआ है। शंकर आई फाउंडेशन देश के अंदर नेत्र रोगियों को नया जीवन देने का प्रतिष्ठित अभियान चला रहा है। पूज्य शंकराचार्य की प्रेरणा से 1977 में चला यह अभियान देश के विभिन्न क्षेत्रों में शंकर आई हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों के जीवन में नई रोशनी लाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गगुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अपनी बातें रखीं। सीएम योगी ने कांचिपुरम से काशी तक की इस यात्रा के लिए जगद्गगुरु शंकराचार्य व शंकर आई फाउंडेशन का अभिनंदन किया। 

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काशी आगे
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी 10 वर्ष में न केवल विकास के नए रूप में देखने को मिल रही है, बल्कि काशी ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान भी रचे हैं। बाबा विश्वनाथ की पावन धरा में विकास व सेवा के नए-नए प्रकल्प जुड़े हैं। यहां 2500 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य हुए हैं। काशी में पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, 430 बेडेड सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल बीएचयू के अंदर सर सुंदर लाल हॉस्पिटल में 100 बेडेड एमसीएच विंग, ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेडेड सुपर स्पेशियिलिटी ब्लॉक का निर्माण हुआ है। 



बड़ी आबादी की आवश्यकता की होगी पूर्ति 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में 100 बेडेड मैटर्निटी विंग का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। काशी में स्वास्थ्य के बेहतरीन सुविधा के क्रम में आरजे शंकर आई हॉस्पिटल की नवीन इकाई का शुभारंभ हो रहा है। स्वास्थ्य के बड़े हब के रूप में यह काशीवासियों, पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार की बड़ी आबादी की आवश्यकता की पूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य को सराहा
सीएम योगी ने कहा कि काशी की तरह उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 वर्ष में बेहतरीन कार्य हुए हैं। हर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, डायलिसिस-सिटी स्कैन की सुविधा, 15 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य व ट्रेडिशनल मेडिसिन की बेहतरीन सुविधा मिली। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह अभियान यूपी में तेजी से बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि इस दिशा में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र व धर्मार्थ क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संस्था से जुड़े डॉ. एसवी बाला सुब्रमण्यम, डॉ. आरवी रमणी, मुरली कृष्णमूर्ति, रेखा झुनझुनवाला  आदि की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल : हजारों लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने 700 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth : सोने-चांदी के करवा से लेकर साड़ी-गहनों की जमकर बिक्री, 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

Also Read

अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में जांच के लिए जौनपुर पहुंची कनार्टक पुलिस, पत्नी नीतिका सिंघानिया की मुश्किलें बढ़ीं

12 Dec 2024 09:09 PM

जौनपुर Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में जांच के लिए जौनपुर पहुंची कनार्टक पुलिस, पत्नी नीतिका सिंघानिया की मुश्किलें बढ़ीं

बैंगलुरु में अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में गुरुवार को जांच के लिए कनार्टक पुलिस जौनपुर पहुंची। एसआई संजित 4 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। वह अतुल की पत्नी नीतिका सिंघानिया के घर पूछताछ के लिए जाएंगे।  और पढ़ें