बदलता उत्तर प्रदेश : वाराणसी में रोपवे परियोजना से हर छह हजार यात्रियों की आवाजाही, स्टेशन होगा इन सुविधाओं से लैस

 वाराणसी में रोपवे परियोजना से हर छह हजार यात्रियों की आवाजाही, स्टेशन होगा इन सुविधाओं से लैस
UPT | वाराणसी रोपवे परियोजना का दूसरे चरण का काम मई तक पूरा होगा

Jan 13, 2025 16:18

वाराणसी में देश के पहले रोपवे अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना के दूसरे चरण का कार्य मई माह तक पूरा होने की उम्मीद है। गिरिजाघर स्टेशन का काफी काम हो गया है, जबकि गोदौलिया में जल्दी ही स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Jan 13, 2025 16:18

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नई रोपवे परियोजना शुरू होने जा रही है, जिसका उद्देश्य परिवहन में सुधार लाना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। इस रोपवे पर प्रतिदिन लगभग छह हजार लोगों का आना-जाना शुरू होगा।

गोदौलिया में बनेगा तीन तल का स्टेशन
देश के पहले रोपवे अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना के दूसरे चरण का कार्य मई माह तक पूरा होने की उम्मीद है। गिरिजाघर स्टेशन का काफी काम हो गया है, जबकि गोदौलिया में जल्दी ही स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। हालांकि, सीमित स्थान होने की वजह से लगभग साढ़े चार सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ही अंतिम रोपवे स्टेशन को जमीन पर उतारना होगा। यहां तीन तल का स्टेशन बनाया जाएगा।

ऊपरी तल पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
पहले तल पर प्लेटफार्म बनाया जाने वाला है, जबकि यहीं से प्रवेश और निकासी की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के नीचे से ट्रैफिक का मूवमेंट होगा, क्योंकि स्टेशन का भवन पिलर पर तैयार होने वाला है। ऊपरी तल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने वाला है। यहां पर उपस्थित दुकानों से यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।

चढ़ने-उतरने के लिए दो सीढ़ियों की व्यवस्था
हालांकि, कम जगह में ज्यादा यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण होने वाला है। प्रतिदिन लगभग छह हजार लोगों की आवाजाही होगी। इसे ध्यान में रखते हुए चढ़ने और उतरने की व्यवस्था की जा रही है। दो तरफ से सीढ़ी बनाई जा रही है, जबकि पूर्व की डिजाइन में चार सीढ़ियों की व्यवस्था की गई थी।

Also Read

बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

13 Jan 2025 07:48 PM

वाराणसी Varanasi News : बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मियों निजीकरण के विरोध में विरोध सभा किया। और पढ़ें