विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार पांचवें दिन बनारस के बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
Varanasi News : प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन बिजलीकर्मी करेंगे विरोध प्रदर्शन, अभियंता और कर्मचारी होंगे शामिल
Jan 18, 2025 22:26
Jan 18, 2025 22:26
जनजागरण सभा में अभियंता एवं कर्मचारी करेंगे प्रतिभाग
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निजीकरण के विरोध में अगले सप्ताह भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है और निजीकरण के विरोध में अभियान तेज करने हेतु कल 19 जनवरी को रविवार के दिन प्रत्येक जनपद और परियोजना मुख्यालय की तरह बनारस के भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर बिजली कर्मियों का एक विशाल जनजागरण सभा की जाएंगी। जिसमें बनारस के समस्त अभियंता एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
संघर्ष समिति ने दी चेतावनी
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि निजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु पावर कार्पोरेशन प्रबंधन कंसल्टेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया तत्काल रद्द करे अन्यथा अनावश्यक तौर पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बन रहा है जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की है।
बिजली कर्मियों में आक्रोश
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज जारी बयान में कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत आगामी 23 जनवरी को शक्ति भवन में प्री बिडिंग कांफ्रेंस करने जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि जहां एक ओर निजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होने से बिजली कर्मियों में पहले से ही भारी गुस्सा व्याप्त है वहीं दूसरी ओर विद्युत वितरण निगमों को बेचने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु प्री बिडिंग कांफ्रेंस के समाचार से बिजली कर्मियों का आक्रोश और बढ़ गया है।
कार्यालयों से बाहर आकर करेंगे व्यापक विरोध प्रदर्शन
संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन 23 जनवरी को समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता भोजन अवकाश के दौरान कार्यालयों से बाहर आकर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि कंसल्टेंट की नियुक्ति में भी भारी धनराशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि कंसलटेंट कॉर्पोरेट घरानों से ही होते हैं और कंसलटेंट ऐसा आरएफपी डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं जो संबंधित कॉरपोरेट घराने को सूट करता है। यह एक प्रकार से मिली भगत का खेल है जिसे रोका जाना चाहिए।
Also Read
18 Jan 2025 10:30 PM
लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी... और पढ़ें